TheAuto

आ रही दुनिया की पहली ऐसी कार जिसमें मिलेगा Tiktok और Selfie , फिचर्स देख उड़ जाएंगे होश

Mercedes-Benz प्रीमियम और लग्ज़री एक्सपीरियंस के लिए विशेष ग्राहकों के लिए कार निर्माण करती है। मर्सिडीज की कार है हर किसी के बजट में भी फिट नहीं होती है। लग्जरी कार निर्माता Mercedes-Benz ने अपने पहले से मौजूद कारों में मिलने वाले फीचर्स में काफी तगड़ा अपग्रेड किया है। क्योंकि वाकई तारीफ के काबिल है। आज हम आपको Mercedes-Benz के द्वारा अपग्रेड किए गए फीचर्स की जानकारी देने वाले हैं।

1. सेल्फी कैमरा

Mercedes-Benz ने अपनी आने वाली कारों में सेल्फी कैमरा को जोड़ दिया है। अब ग्राहक कार के कैमरे से डायरेक्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पाएंगे। साथ ही इस कैमरे मे विभिन्न फिल्टर और सेटिंग ऑप्शन भी मिलेंगे, जिनके माध्यम से ग्राहक कैमरे को अपने हिसाब से सेट कर पाएंगे।

2. Tiktok

Mercedes-benz अमेरिका में अपनी आने वाली कार E-class सेडान मे कार में ही tiktok एप्प देने वाली है। जिसके माध्यम से ग्राहक बिना मोबाइल के कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम में ही tiktok वीडियो का आंनद उठा पायेंगे। कार के सिस्टम में यह एप्प थर्ड पार्टी के तौर पर इंस्टाल होगा।

3. बेहतर डिस्प्ले और साउंड सिस्टम

कम्पनी की कारों मे मिलने वाली MBUX हाइपरस्क्रीन मे कुछ खामियां आने के बाद कम्पनी अब MBUX सुपरस्क्रीन को प्रयोग करने वाली है। साथ ही कार में मिलने वाले साउंड सिस्टम में अब डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। जो कि एम्बिएंट लाइटिंग के साथ बेहतर अनुभव देगी।