Mercedes-Benz ने अपनी नयी डिजाइन और लुक के साथ ग्रीन पावरट्रेन वाली CLA को पेश किया है। इस नए मॉडल मे एक्सटीरियर डिजाइन के अलावा तकनीकी मे कुछ बदलाव देखने को मिलेगे। कार को कुपे, शूटिंग ब्रेक और हाई परफॉर्मेंस वाली AMG वेरिएंट के तौर पर लॉन्च किया गया है। CLA के AMG वेरिएंट्स दो ट्रिम्स मे उपलब्ध है – AMG CLA 35 और AMG CLA 45।
डिजाइन और लुक मे बेस्ट
Mercedes ने CLA के इस नए मॉडल की डिजाइन मे काफी बड़े बदलाव किए है। जिसमें से सबसे बड़ा अपग्रेड इसकी ग्रिल मे मिलने वाले स्टार पैटर्न है। साथ ही हेडलाइट और टैललाइट मे भी नए ग्राफिक मिलते हैं। नया मॉडल अब एक और नए हाइपर ब्लू कलर के साथ भी बाजारो मे आएगा। इन्हीं सब बदलावों की वजह से CLA का लुक अब और ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम बन चुका है।
नए फीचर्स से लैस होगी यह कार
Mercedes Benz की इस कार मे दो 10.25 इंच की MBUX हाइपर स्क्रीन मिलेगी, जिनमे से एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। साथ ही कम्पनी कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए खास काम कर रही है।
कैसा होगा Mercedes Benz की CLA का पावरट्रेन?
इस कार मे चार सिलेंडर वाला 2.0 लीटर इंजन मिलता है। साथ ही 48 वोल्ट का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो कि रेंज को कुछ हदतक बढ़ाता है। यह इलेक्ट्रिक मोटर अकेले ही 13hp की पावर के साथ इंजन कुल 221hp की पावर आउटपुट करने मे सक्षम है। यह कार महज 6.3 सेकंड मे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति पकड़ सकती है।