TheAuto

ज्यादा कीमत देकर Tata Nexon को क्यो खरीदना ? 6 लाख मे मारुति की यह कार खरीदकर बचाए पैसा

भारत में ज्यादा तर middle class लोग रहते है और उनका सपना होता है की अच्छे बजट में अच्छी कार मिल जाए ।अगर आप भी अपनी पहली कार खरीद रहे हैं तो ऐसी कार खरीदना चाहिए जो भरोसेमंद हों साथ ही जिसे खरीदने के बाद लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के रखा जा सके। इन बातो के साथ साथ कार का मेंटेनेस भी बहुत ज्यादा नही होना चाहिए । मोटर्स कम्पनीयो में मारूति सुजुकी इन सभी शर्तों का ध्यान रखती है मारुति स्विफ्ट का भारतीय बाजार में मुकाबला प्रीमियम कैटेगरी में आने वाली Baleno और Hyundai i20 जैसी कारों से है. इनका मेंटेनेंस भी काफी ज्यादा रहता है और इन कारो को मारूति की स्विफ्ट टक्कर दे रही हैं सड़कों पर आज भी 10 से 15 साल पुरानी स्विफ्ट आसानी से मिल जाती हैं. ये कार काफी लंबी चलती हैं।

माइलेज, फीचर्स और इंजन

यह 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 90PS की पावर और 113Nm टॉर्क बनाता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या AMT गियरबॉक्स मिल जाता है. माइलेज बढ़ाने के लिए हैचबैक में स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम भी मिलता है. यह कार पेट्रोल से चलने पर 22.38 km/लीटर और सीएनजी से चलने पर 30.90km/kg का माइलेज देती है. स्विफ्ट में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हैडलाइट्स शामिल हैं.

क़ीमत काफी कम

Maruti Swift की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.98 लाख रुपये तक जाती है. ये चार वेरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है. VXi और ZXi मॉडल के साथ CNG का ऑप्शन भी मिल जाता है. इसे तीन डुअल-टोन और छह मोनोटोन कलर में खरीदा जा सकता है. इसमें पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सॉलिड फायर रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक मिडनाइट ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैटेलिक मैग्मा ग्रे, पर्ल मिडनाइट ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, सॉलिड फायर रेड और पर्ल मैटेलिक ल्यूसेंट ऑरेंज का ऑप्शन है.