मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत में सबसे लोकप्रिय हैचबैक में शामिल है जहां कंपनी ने अपनी स्विफ्ट कार को कुछ साल पहले भारतीय बाजारों में लांच किया था। इस कार को कम बजट रेंज के साथ भारतीय बाजारों में काफी पसंद किया जाता है क्योंकि यह कम बजट में बेहतरीन माइलेज और आधुनिक फीचर्स के साथ आती हैं। Maruti की Swift टॉप सेलिंग कार के मामले में भी सबसे ऊपरी स्थान पर शामिल है जहां कंपनी अब दोबारा इस कार को बाजार में उतारते हुए बेहतर सेलिंग की अपेक्षा कर रही हैं हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार Maruti Swift Hybrid 2023 को कंपनी जल्द ही भारतीय बाजारों में लॉन्च करने वाली है जिसमें नए और आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल होगा।
पावरफुल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर
नई मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड में एक इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम-आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा। यह हाइब्रिड पावरट्रेन लगभग 25 किमी/लीटर के अनुमानित माइलेज देने में सक्षम होगा। इलेक्ट्रिक मोटर नई टेक्नोलॉजी के साथ Maruti Swift Hybrid 2023 मैं लगाई जाएगी जो कार को चलाते समय इंजन को बेहतर पावर देने में सक्षम होगी। इस नई टेक्नोलॉजी के साथ मारुति पहली बार स्विफ्ट कार को पेश करने जा रही है।
स्पोर्टी और आकर्षक लुक के साथ होगी डिजाइन
मारुति कंपनी अपनी स्विफ्ट कार को भारत में बेहतर सेलिंग के लक्ष्य से देख रही हैं जहां कंपनी इस कार में पावरफुल इंजन और फीचर्स के साथ ही बेहतर डिजाइन इस्तेमाल करने वाली है। Maruti Swift Hybrid 2023 अपने स्पोर्टी और आकर्षक लुक को बरकरार रखेगी, लेकिन इसकी हाइब्रिड डिजाइन को दिखाने के लिए कंपनी इसमें कुछ बदलाव कर सकती हैं। कार एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी टेल लाइट्स के साथ-साथ अलॉय व्हील्स के एक नए सेट के साथ आएगी।
Maruti Swift Hybrid 2023 के फिचर्स
बाहरी डिजाइन की तरह ही मारुति कंपनी अपनी नई स्विफ्ट हाइब्रिड में प्रीमियम केबिन लगाएगी जिसमें Apple Carplay और Android Auto कम्पैटिबिलिटी के साथ एक नया 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। कार ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा और कीलेस एंट्री के साथ भी आएगी। ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसी सुरक्षा फिचर्स के साथ कंपनी इसको आधुनिक तरीके से पेश करेगी।