भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे सबसे ज्यादा कारों की सेल्स के मामले में लंबे समय से टॉप पर रहने वाली कम्पनी Maruti Suzuki जल्द ही भारतीय बाजार मे एक नयी MPV और एक नयी SUV कार लॉन्च की तैयारी मे जुटी हुई है। माना जा रहा है कि Toyota की Innova को सीधी टक्कर देने के लिए कम्पनी इन दोनों 7-सीटर कारों को जल्द से जल्द लॉन्च करना चाहती है। क्योंकि बाजारों में आज कल सेवन सीटर कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है जिसको देखते हुए कंपनी निश्चित रूप से ग्राहकों की डिमांड को अपने सेल्स परिणाम में परिवर्तित करने को देख रही है।

Maruti Suzuki अपकमिंग MPV

कम्पनी की आने वाली MPV बाजार मे पहले से मौजूद Toyota Innova Hycross का रिबैज्ड वर्जन होने वाला है। साथ ही इसमें हाइब्रिड तकनीकी वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है, जो कि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मे 186PS की पावर और 206Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। वही नॉन-हाइब्रिड मे 174Ps की पावर और 205Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। फीचर्स की बात करे तो, इसमें 10-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीकी, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरेमिक सनरूफ और ADAS जैसे फीचर्स शामिल हैं। उम्मीद है कि जुलाई के माह में इसे लॉन्च किया जाएगा, साथ ही पोर्टफोलियो मे सबसे महंगी होने वाली है।

Maruti Suzuki अपकमिंग SUV

आने वाली SUV भी पहले से मौजूद Grand Vitara पर आधारित होने वाली है। बता दें कि Grand Vitara मिड साइज SUV सेग्मेंट मे धमाल मचा रहीं है, सेग्मेंट मे Creta तक को पीछे छोड़ चुकी है। पावरट्रेन की बात करे तो, इसमें 1.5-लीटर K15C माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और Toyota वाला 1.5-लीटर एटकिंसन स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके अलावा आने वाली SUV को Maruti की Nexa डीलरशिप के माध्यम से बाजार मे उतारा जाएगा। बाजार मे यह पहले से मौजूद Mahindra XUV700, Hyundai Alcazar और Tata Safari को कॉम्पिटिशन देगी।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *