Maruti Suzuki Sells April: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे सेल्स के मामले में लंबे समय से सिर्फ Maruti Suzuki का एक तरफा कब्जा है। हाल फ़िलहाल मे कम्पनी ने बीते माह यानी कि अप्रैल 2023 मे सेल्स से जुड़े आंकड़े को सार्वजानिक तौर पर जारी किया है। आज हम आपको Maruti Suzuki की सेल्स के आकड़े और बहुत ही जल्द ही लॉन्च होने होने वाली कारों की जानकारी देने वाले हैं। मारुति सुजुकी कंपनी पिछले कई समय से भारतीय बाजारों में नए सेगमेंट के साथ अपनी कारों को लॉन्च करने में लगी हुई है जहां हाल ही में आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी वर्ष 2023 के अंत तक भारत में लगभग 6 से भी अधिक कारों को लांच करने वाली हैं।
अप्रैल 2023 के सेल्स के आकड़े
Maruti Suzuki ने अप्रैल 2023 मे कुल 160529 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो कि बीते वर्ष अप्रैल 2022 की 150661 यूनिट्स की तुलना में बढ़ोतरी है। हालाँकि इनमे घरेलु बाजार और निर्यात के आकड़े सम्मलित है। हाल फ़िलहाल मे Maruti Suzuki की Brezza और Grand Vitara कम्पनी की टॉप सेलिंग कारें है।
सेल्स मे इन कारों का रहा योगदान
Maruti Suzuki ने बीते दिनों Fronx को भी लॉन्च कर दिया है। कम्पनी के सेल्स के आकड़े मे सबसे ज्यादा योगदान Alto K10, WagonR और Swift जैसी हेचबैक कारों का सबसे ज्यादा है। लेकिन अपडेट के बाद Baleno, Brezza से लेकर XL6 और Ertiga तक को खूब पंसद किया जा रहा है।
जल्द ही लॉन्च होगी Jimny और 7-सीटर SUV
ऑफ-रोडिंग सेग्मेंट मे Mahindra Thar को टक्कर देने के लिए Maruti Suzuki की Jimni जल्द ही लॉन्च होने वाली है। कम्पनी ने इसे जनवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो शो मे पेश भी किया था। इसके अलावा कम्पनी की एक 7-सीटर SUV भी लॉन्च होने वाली है, जो Toyota Innova Crysta पर आधारित होने वाली है।