मारुति सुजुकी का Ertiga मॉडल काफी बेहतर साबित हुआ है। अगर आपको अपनी फैमिली के लिए कमर्शियल कार लेनी है तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट होगी अच्छे फीचर्स के साथ साथ इसकी कीमत भी काफी कम है आपको इसे खरीदने के लिए ज्यादा बजट की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है मारुति सुजुकी का यह मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाला है आइए इस खबर के जरिए इसके सभी वेरिएंट के बारे में चर्चा करें और कौन सा वैरिएंट आपके लिए बेस्ट होगा इसके बारे में जाने।

ये चीजे बनाती हैं कार को परफेक्ट

1 .सेफ्टी – कार में सेफ्टी फीचर होना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और कार की सेफ्टी रेटिंग भी अच्छी होनी चाहिए क्योंकि ग्राहक कार खरीदने से पहले सेफ्टी रेटिंग को पहले चेक करता है

2. स्पेस और कंफर्ट – कार में परिवार के लिए बैठने योग्य पूरी सुविधा होनी चाहिए कार के जो पीछे बैठते हैं उनके लिए भी ऐसी की व्यवस्था होनी आवश्यक है

3.राइड और हैंडलिंग-कार कि राइडिंग और हैंडल अच्छा होना चाहिए

मारूति Ertiga के सभी वैरिएंट और कीमत

1 . मारूति सुजुकी Ertiga का यह पहला वैरिएंट हैं ZXI जिसकी शोरूम प्राइस की 10,88,000 रू हैं इसमें आपको कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे और सेफ्टी फीचर भी जोड़े गए हैं।

2. मारुति सुजुकी Ertiga का यह दूसरा वैरिएंट है जिसे VXI AT के नाम से जाना जाता है। इसकी शोरूम प्राइस 11,28,000 रू हैं।

3. ZXI AT वैरिएंट में कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए है लेकीन सैफ्टी फिचर्स के मामले में यह सभी वैरिएंट को पीछे छोड़ने में सक्षम है। इसकी शोरूम प्राइस 12,38,000 रू हैं।

4. ZXI Plus AT यह वैरिएंट सबसे लेटेस्ट हैं इसकी शोरूम प्राइस 13,08,000 रू हैं।

क्या हैं इंजन क्वॉलिटी

इन वेरियंट्स में आपको एमपीवी माइल्ड हाइब्रिड तकनीक (103पीएस/137एनएम) के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन के विकल्प दिए गए हैं. इसमें CNG पावरट्रेन भी मिलता है, जिसका आउटपुट 88PS और 121.5Nm है। इंजन के मामले में कार काफी बेहतर साबित हुईं हैं।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *