TheAuto

Maruti ने किया हैरान ! अपनी सबसे चर्चित कार का पेश कर दिया धांसू वेरिएंट, 33KM के माइलेज के साथ यह कीमत

भारतीय बाजार मे सबसे ज्यादा कारों बेचने वाली ऑटोमोबाइल कम्पनी Maruti Suzuki ने Dzire सेडान का नया और अपडेटेड एडिशन Tour S को भारतीय बाजार मे लॉन्च किया है। यह पेट्रोल के अलावा CNG विकल्प मे उपलब्ध है। Dzire का बड़े शहरों में सबसे ज्यादा टैक्सी के तौर पर उपयोग किया जाता है, कारण है कि यह अच्छा और तगड़ा माइलेज देने में सक्षम है। पहले से मौजूद वेरिएंट के मुकाबले इसमें कुछ छोटे बड़े बदलाव किए गए हैं, जिनकी जानकारी हम आपको देने वाले हैं।

Dzire पेट्रोल का पावरट्रेन और माइलेज –

अपडेटेड Dzire Tour S मे 1.2-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 66kW की पावर के साथ अधिकतम 113Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा। माइलेज की बात की जाए तो, Dzire का यह अपडेटेड वेरिएंट 23.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

Dzire CNG का पावरट्रेन और माइलेज –

Dzire Tour S के CNG वेरिएंट मे इंजन 57kW की अधिकतम पावर के साथ 98.5Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा। माइलेज की बात की जाए तो, यह वेरिएंट 33.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी, जो कि पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले काफी ज्यादा है।

Dzire मे मिलने वाले फीचर्स –

Dzire Tour S, Heartect प्लैटफॉर्म पर आधारित है। इसमें ABS के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट और स्पीड लिमिट जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इस कार मे सेफ्टी के लिए दो एयर बैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी होगा। इस कार के सेफ्टी फीचर्स पर काफी ध्यान दिया गया है।

Dzire की कीमत –

नयी लॉन्च हुयी Dzire Tour S की कम्पनी द्वारा पेट्रोल वेरिएंट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.51 लाख रुपये तय की गई है, वही CNG वेरिएंट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.36 लाख रुपये तय की गई है।