भारतीय कार बाजार में सबसे सस्ती कार बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki है लेकिन इस की सस्ती कारों का मुकाबला करने के लिए बाकी कार निर्माता कंपनी भी अपनी कारों को सुजुकी की कारों के मुकाबले सस्ता करने के चक्कर में सेफ्टी फीचर्स हटा देते हैं। और यह कारण होता है हल्का सा एक्सीडेंट होने पर कार में बैठे लोगों का भारी नुकसान हो जाता है। आज इस खबर में हम आपके सामने कुछ सस्ती और 1 स्टार रेटिंग वाली गाड़ियां जो आपको नहीं खरीदना चाहिए उनके बारे में बताने वाले।
RENAULT KWID:
मारुति अल्टो 800 को टक्कर देने वाली RENAULT KWID कीमत में सस्ती होने के कारण लोग इसे खरीद लेते हैं। लेकिन 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग होने के कारण हल्के से एक्सीडेंट में यह गाड़ी पिचक जाती है। ऐसे में यह कार आपके लिए यमराज साबित हो सकती है।
Maruti Suzuki WagonR:
मारुति सुज़ुकी कि आज तक सबसे ज्यादा बिकने वाली बेस्ट सेलिंग कारों में से एक WEHON-R में भी आपको 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग देखने को मिलती है। कार खरीदने के बाद आपको सुरक्षा भी चाहिए तो इस कार को भूल कर भी मत खरीदना।
Maruti Suzuki Swift:
मारुति सुज़ुकी टॉप 5 मोस्ट पॉपुलर कारों में से एक SWIFT में भी ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग में सिर्फ 1 स्टार हासिल किया था।
Maruti Suzuki S-Presso:
मारुति की मिनी एसयूवी गई जाने वाली इस कार में भी आपको ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग द्वारा एडल्ट और चाइल्ड रैटिंग में सिर्फ 1-STAR ही मिला है।
Hyundai Grand i10:
Hyundai की सबसे सस्ती कारों में से एक Hyundai grand i10 न्यूज़ में भी आपको ग्लॉबल NCAP सेफ्टी रेटिंग द्वारा सिर्फ एक ही स्टार्ट दिया गया है।