देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी MARUTI SUZUKI के द्वारा साल 2023 में लॉन्च की गई सारी गाड़ियों की बिक्री बहुत तेजी से हो रही है। इस लिस्ट में इनविक्टो, ग्रैंड विटारा, जिम्नी और फ्रॉन्क्स जैसी गाड़ियां शामिल है। मांग बड़ने के कारण अब इसके कीमत बड़ने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। हालाकी इसका वेटिंग पीरियड बड़ कर पहले ही 10 महीने तक पहुंच गया हे। आइए इन गाड़ियों के फीचर्स और कीमतों के बारे में बारीकी से जाने।
कोन कोनसी कार हे शामिल
मारुति की इन टॉप गाड़ियों में शामिल इनविक्टो, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा और जिम्नी में से जिम्नी और फ्रॉन्क्स का शोकेस ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान किया गया था। कंपनी की तरफ से इसकी बॉकिंग विंडो भी ओपन कर दी गई थी। हालाकी मार्केट में इन कारो को शोकेस के 5 महीनो बाद लॉन्च किया गया। इन दोनों कारों के अपार सफलता देखने के बाद मारुति इनविक्टो को भी मार्केट में जल्द ही लांच करने वाली है।
मारुति सुजुकी इनविक्टो होगी सबसे महंगी कार
मारुति ने ऑफिशियल ट्वीट कर बताया कि मार्केट में मौजूदा मारुति कारों में से इनविक्टो सबसे महंगी कार होने वाली है। इसे मारुति इनोवा के प्लेटफार्म पर तैयार कर रही है जिसकी शुरुआती कीमत 24.79 लाख होने वाली है। वहीं पर इसके मुकाबले मारुती फ्रॉन्क्स की कीमत 7.46 लाख से 13.13 लाख रुपए और ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख से लेकर 19.79 रुपए (एक्स शोरूम) है। और मारुति जिम्नी जिसका मार्केट में बहुत इंतजार था उसकी कीमत 12.74 से लेकर 15.05 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है।