Maruti Suzuki Brezza: भारत में कम बजट वाली कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए आजकल जानी-मानी कार निर्माता कंपनियां नए सेगमेंट के साथ बाजारों में अपनी कारों को लॉन्च कर रही हैं वही ग्राहक अभी भी नए सेगमेंट की कारों को छोड़ कंपनियों द्वारा लांच की गई कम बजट में बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन वाली कार खरीदने में लगे हुए हैं। मार्च 2023 ऑटोमोबाइल जगत के लिए बेहतर साबित हुआ जहां पहले की तुलना में अधिक ग्राहकों ने कार और बाइक की खरीदी की है। मार्च 2023 के कार सेलिंग रिकार्ड कंपनियों ने जारी किए है जिनमे Maruti कंपनी ने एक बार फिर ग्राहकों को आकर्षित किया है। सेल्स के आंकड़ों से साफ पता चलता है कि मारुति कंपनी को पिछले महीने में भारतीय बाजारों में जमकर बिक्री हासिल हुई।
Maruti Brezza को पूरे भारत मे किया गया पसंद
Maruti Brezza की चर्चा भारत में लॉन्च होने के बाद ही काफी रही हैं जहां भारतीय बाजारों में इस कार को शुरुआती समय में ही बेहतर सफलताएं मिली है। इस कार्य की खास बात यह है कि यह काफी कम बजट के साथ बाजारों में उपलब्ध हैं जिसके लिए ग्राहकों द्वारा इसे खूब पसंद किया जाता है। डिजाइन सेगमेंट में भी यह कार काफी बेहतर है जिसमें आकर्षक डिजाइन के साथ एक बड़ा आकार मिलता है। मार्च महीने में इस कार ने हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ 16,227 यूनिट की बिक्री हासिल की है जो कार के लिए निश्चित रूप से एक बड़ा रिकॉर्ड है। वर्ष 2022 की बात करें तो कार ने लगभग इसी महीने 15,000 यूनिट की बिक्री हासिल की है।
Maruti Suzuki Brezza
नई Maruti Suzuki Brezza में 1.5-लीटर K12C पेट्रोल इंजन है जो 103bhp और 138Nm का टार्क जनरेट करता है। इस मोटर को छह-स्पीड मैनुअल और स्वचालित गियर के साथ जोड़ा गया है। 2022 मारुति ब्रेज़ा में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ट्विन एल-आकार के एलईडी डीआरएल, क्रोम आवेषण के साथ एक नया ग्रिल, फॉग लाइट, कंट्रास्ट-कलर्ड स्किड प्लेट, नया फ्रंट और रियर बंपर, रूफ रेल, नया 16-इंच डुअल है। इसमे टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट ए, बी और सी-पिलर्स, रैपराउंड एलईडी टेल लाइट्स, बूट लिड पर ब्रेज़ा लेटरिंग, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और शार्क-फिन एंटीना मिलता है।