भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार Baleno हर किसी को पसंद आ रही है। लगभग 7 से 9.5 लाख रुपये की ऑन रोड प्राइस वाली यह कार हर किसी के बजट में फिट नहीं होती हैं। लेकिन अगर आपका भी सपना Baleno लेना है, तो आज हम आपको एक ऐसी फाइनेंस स्कीम बताने जा रहे हैं। जिसके माध्यम से आप महज 1 लाख रुपये के डाउन पेमेंट पर अपने घर यह कार ला सकते हैं।
कितनी है इसकी एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत?
मारुति सुजुकी की यह टॉप सेलिंग कार कुल 4 ट्रिम ऑप्शन के साथ 9 वेरिएंट्स मे खरीदारी को उपलब्ध है। Baleno मे पेट्रोल और CNG फ्यूल विकल्प मिलता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू हो कर 9.71 लाख रुपये तक जाती है और इसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से खरीद भी सकते हैं।
अपनाएं यह फाइनेंस स्कीम –
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की Baleno के जीटा वेरिएंट को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। Baleno का यह वेरिएंट खरीदने के लिए आपको एक्स शोरूम कीमत + ऑन रोड चार्ज + पहले महीने की ईएमआई मिलाकर आपको कुल 8,35,946 रुपये का लोन लेने की आवश्यकता होगी। 5 वर्षों के लिए 2 फ़ीसदी की ब्याज दर पर यह लोन लेने पर आपको प्रति महीने 17,353 रुपए की मासिक किस्त जमा करनी होगी।
कैसा है Baleno जीटा वेरिएंट का पावरट्रेन?
Baleno के इस वैरीअंट में 1.2 लीटर K-Series पेट्रोल इंजन जो कि 1197CC का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 88.50bhp की पावर के साथ 113Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। इस हैचबैक में ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है।
Baleno जीटा वेरिएंट के फीचर्स और माइलेज
ARAI द्वारा प्रमाणित है कि यह कार 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। साथ ही इस हैचबैक मे कई सारे नए और ग़ज़ब के फीचर्स मिलते हैं। जिनमे 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, 360 कैमरा, रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।