बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक Maruti Alto मारुति की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। हाल ही में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर MARUTI में अल्टो के EV वेरिएंट की कुछ फोटोस और वीडियो को साझा कर भविष्य में उसे लॉन्च करने की बात कही। इसी के साथ इसके कुछ फिचर्स और पावर्स के बारे में भी बताया आइए जानते हैं Maruti Alto EV को और भी डिटेल में।
Maruti Alto Ev lounch soon:
हाल ही में मारुति ने पुरानी अल्टो के फेसलिफ्ट मॉडल को नया अवतार में लॉन्च किया था जिसकी अभी तक 45 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। लेकिन कंपनी ने इसे अभी के समय डिस्कंटीन्यू कर दिया है। लिक हुई खबरों के अनुसार कंपनी इसके नए वर्जन को इलैक्ट्रिक वैरिएंट में साल के आखिरी महीनों मे या 2024 के पहले 6 महीनों में लॉन्च कर सकती है।
Alto Ev: बैट्री
Alto Ev मैं आपको संभावित 30Kwph की लिथियम आयन बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा जिसे आप अपने घर पर नॉर्मल बिजली से 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हो वहीं पर फास्ट चार्जर से 1 घंटे में आप इसे 80% तक चार्ज कर सकते हो बता दें कि इस बैटरी बैकअप के साथ यह आपको 300 किलोमीटर की धमाकेदार और लंबी रेंज देने वाली है। यह कॉन्बिनेशन सीधा टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक वैरीअंट को टक्कर देने वाला है।
Alto Ev: फीचर्स
मारुति की सबसे सस्ती कार Alto के इलेक्ट्रिक वेरिएंट Alto Ev में आपको धमाकेदार स्मार्ट फीचर्स जैसे डुएल टोन डैशबोर्ड, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिवाइस कनेक्टिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सीट बेल्ट, सीट बेल्ट अलर्ट, एलइडी हैडलाइट्स, टेल हैडलाइट्स, वायरलेस चार्जिंग और turn-by-turn नेविगेशन सिस्टम जैसे और भी स्मार्ट फीचर्स दिए जाएंगे। इन फीचर्स के साथ यह ALTO EV सीधा MG COMET EV और टाटा TIAGO EV जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
Alto Ev: कीमत
हेलो की कंपनी की तरफ से इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली लेकिन इसके मुकाबले की गाड़ियों को देखते हुए इसकी कीमत लगभग 6 से 7 लाख के बीच में हो सकती है। लांच से 2 महीने पहले कंपनी इसकी कीमत को भी पब्लिक कर देगी।