टॉप सेलिंग कार S-Presso का नया वर्जन होगा लॉन्च
Maruti S-Presso xtra: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में सबसे टॉप पर रहने वाली मारुति सुजुकी ने बीते दिनों S-Presso का एक्स्ट्रा वर्जन पेश किया है। नॉर्मल S-Presso की तुलना में इसमें कई सारे नए और ग़ज़ब के फीचर्स होने की वजह से नाम मे एक्स्ट्रा शब्द जोड़ दिया गया है।
S-Presso xtra मे डोर क्लेडिंग, व्हील आर्क क्लेडिंग, सामने की ओर स्किड प्लैट, ग्रिल जैसे नए एक्सटीरियर फीचर्स जोड़े गए। इंटीरियर मे भी कुछ बदलाव किया गया है, जैसे कि सब कुछ ब्लैक थीम मे मिलता है, मल्टीप्ल एसी वेंट्स, डोर पैड जैसे कई सारे अपग्रेड किए गए है।
![](https://www.theauto.in/wp-content/uploads/2022/12/Untitled-design-2022-12-30T152307.429.jpg)
दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज
S-Presso xtra मे 1.0 लीटर डुअल-जेट, डुअल-VVT इंजन मिलता है। जो कि 49kW की अधिकतम पावर के साथ 89Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह इंजन 5-स्पीड ऑटोमेटिक और 5-स्पीड मैनुअल, दोनों ट्रांसमिशन के साथ आता है। S-Presso के नॉर्मल माॅडल की तुलना में S-Presso xtra मे फ्यूल एफेसिंसी बेहतर हो गई है। यह कार लगभग 24 – 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
गजब के सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल
मारुति ने अब सेफ्टी के मामले में अपनी नई सेगमेंट वाली कारों में स्पेशल फीचर्स लगाए हैं जो अपडेटेड वर्जन के होने के साथ-साथ यूजर्स को बेहतरीन पसंद आते हैं ।सेफ्टी फीचर्स मे भी काफी बदलाव आया है। इसमें दो एयरबैग्स, EBD वाला ABS, ओवर-स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई सारे नॉर्मल और फ्लैगशिप फीचर्स देखने को मिलते है।