Maruti S-presso : भारतीय मार्केट में मारुति ने अपनी नई एसयूवी लांच की है जिसका लुक एकदम स्कॉर्पियो जैसा हैं। कंपनी की इस कर में आपको कई एडवांस फीचर और दमदार इंजन देखने को मिलेगा। कंपनी का दावा है की मार्केट में यह सब को पहचानने वाली है ऐसे मगर आप भी मारुति के ग्राहक हैं या फिर पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं इसके जरिए हम Maruti S-presso Specifications, Engine Power, Price in India के बारे में जानकारी देंगे।
Maruti S-presso Specifications
मार्केट में लॉन्च होने वाली इस कार में आपको कई खूबियां देखने को मिलेगी। ऐसे में अगर आप इस खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। कंपनी ने दमदार फीचर के साथ साथ हाई पॉवर इंजन का भी इस्तेमाल किया हैं। इसलिए Maruti S-presso के Specification और Price को जरूर जाने। नीचे दी गई जानाकारी को ध्यान से पढ़ें।
Maruti S-presso Features and Look
नई S-Presso आम कारों के मुकाबले थोड़ी हटकर नजर आती है, कंपनी ने इसमें नया पन देने की कोशिश की हैं। सामने से यह बेहद बोल्ड नजर आती है, इसकी फ्रंट क्रोम ग्रिल इसे हटकर बनाती है, Maruti S-presso का साइड प्रोफाइल ठीक तो लगा लेकीन इसकी बॉडी और टायर्स के बीच काफी गैप है जिसके चलते यह एक दम फाड़ू लुक देता हैं। हमारे हिसाब से यदि यह गैप कुछ कम होता तो बेहतर होता। पीछे से नई S-Presso अच्छी लगती है। मजबूती के लिए इसमें 40 फीसदी स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया है। यह मारुति के HEARTECT प्लेट फॉर्म पर बनी है।
Maruti S-presso Engine Power
कार को दमदार बनाने में हाई पॉवर के इंजन का होना जरूरी है। ऐसे में कंपनी ने इस कार में 998cc का BS6 इंजन दिया गया है जो कि 5500Rpm पर 50kw की पावर और 3500Rpm पर 90Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिए गये हैं। इंजन रिस्पोंस काफी अच्छा रहा। इसका स्टेयरिंग सिटी ड्राइव और हाइवे के हिसाब से बढ़िया रहा। सिटिंग पोजीशन हाई होने के कारण से सड़क पर विजिबिटी काफी बेहतर रहती है और गाड़ी चलाते समय मजा आता है।
Maruti S-presso Price in India
भारतीय मार्केट में जब भी कोई कार कम बजट में लॉन्च होती हैं तो ग्राहक उसकी और ज्यादा आकर्षित होते है। ऐसे में कंपनी ने Maruti S-presso की शोरूम price 4,69 लाख रुपये से लेकर 6.91 लाख रुपये के बीच रखी हैं। यानी अगर आप भी कम कीमत में दमदार SUV की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।