Maruti Recalling Cars: Maruti Suzuki कंपनी ने हाल ही में अपनी 17362 कारों को रिकॉल किया है जिनमें एयरबैग कंट्रोलर में खराबी शामिल है। जी हां मारुति ने इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि कंपनी की लेटेस्ट कारों में एयरबैग कंट्रोलर को लेकर कुछ खराबी सामने आ रही है जिसके लिए कई कारों को रिकॉल किया जा रहा है अभी तक कंपनी ने कुल 17362 कारों को रिकॉर्ड कर दिया है। ऐसे में यदि आपने भी मारुति सुजुकी की कार खरीदे हैं और एयरबैग कंट्रोलर को लेकर कोई भी समस्या है तो जल्द ही मारुति सुजुकी को इस प्रॉब्लम से अवगत करा सकते हैं।
मारुति सुज़ुकी फ्री में करेगी कारों को ठीक
कंपनी का कहना है कि एयरबैग कंट्रोलर में आई दिक्कत कंपनी द्वारा निर्माण के समय ही हुई थी जिसके लिए यदि ग्राहक इस प्रॉब्लम को ठीक करवाते हैं तो किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा। कंपनी ने ऐसी कारों की एक लिस्ट तैयार की है जिसमें सुरक्षा के तौर पर एयर बैग और कंट्रोलर जैसे अन्य पार्ट में खराबी आई है।
इन कारों को बुलाया गया वापिस
मारुति कंपनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अभी केवल उन्हीं कारों को रिकॉल कर रही है जिनका निर्माण 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच हुआ है। ऐसे में यदि आपने भी इसी अवधि के दौरान निर्मित मारुति सुजुकी कार को खरीदा है तो जल्द ही नजदीकी ऑथराइज्ड वर्कशॉप में जाकर अपनी कार को ठीक करवा सकते हैं। हालांकि कंपनी ने अपने जैसे ग्राहकों की एक सूची तैयार करके उन्हें तुरंत संपर्क करने की जानकारी दी है जिसके बाद नजदीकी ऑथराइज्ड वर्कशॉप में उनकी कारों मैं इस प्रॉब्लम को मुफ्त में ठीक किया जाएगा।
बलेनो और ब्रेजा समेत यहां पांच कारें शामिल
मारुति ने अपने जिन कारों को रिकॉल किया है उनमे कंपनी के पॉपुलर ब्रांड बलेनो और ब्रेजा समेत कुल 5 कारें शामिल है । इसमें Alto K10 , Grand Vitara, S-Presso, Eco, Brezza,Baleno और grand शामिल है।