Maruti Recalls Baleno: पिछले कुछ दिनों से कई कार कंपनियां अपने कारों को लगातार रिकॉल कर रही हैं क्योंकि आजकल सरकार कारों में आ रही खराबी के कारण सीधे कार कंपनियों को कई बार नोटिस जारी कर देती है। अब वर्ष 2023 में एक बार फिर देश की सबसे जानी-मानी कंपनी Maruti ने भारतीय बाजारों में अपनी सबसे चर्चित और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Baleno को रिकाल किया है। कंपनी द्वारा हाल ही में जारी किए गए नोटिस के अनुसार ब्रेक पेडल में आ रही खराबी के कारण लगभग 7213 यूनिट को रिकाल किया है। ऐसे निश्चित रूप से यह वर्ष 2023 मे मारुति कंपनी के लिए सबसे बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि आजकल मार्केट में पहले से ही ऐसी बहुत सारी कंपनियां लिस्टेड है जो अपनी कारों में कम खराबी के लिए जानी जाती है लेकिन मारुति कंपनी ने इस वर्ष मैं काफी बार अपनी कारों को रिकॉल कर लिया है।
Maruti Baleno के ब्रेक पेडल में आ गई खराबी
कंपनी द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट नोटिस के अनुसार कंपनी ने हाल ही में Maruti Baleno के लगभग 7213 यूनिट को रिकॉल किया है जिनके ब्रेक पेडल में खराबी आ चुकी है। दरअसल यह खराबी मारुति बलेनो के वेक्यूम पंप से आई है क्योंकि आमतौर पर वेक्यूम पंप से कार के पैदल पर एक में प्रेशर बनता है जिसकी वजह से आमतौर पर कार का पैदल ब्रेक काम करता है। ऐसे में इस वेक्यूम पंप में आई खराबी के कारण कार चालक का भारी एक्सीडेंट भी हो सकता है जिसकी वजह से कंपनी ने इसे बड़ी समस्या ठहराते हुए 7000 गाड़ियों को रीकॉल कर कर दोबारा बुलाया है।
इन मॉडल को बुलाया गया वापस
कंपनी ने नोटिस जारी करते हुए वर्ष 2016 से वर्ष 2019 के बीच मारुति बलेनो के एक निश्चित मॉडल को रीकॉल करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले भी कंपनी में जनवरी और मार्च महीने में अपनी सबसे चर्चित कार अल्टो K10, मारुति ब्रेजा समेत कई कम बजट वाली कारों को रिकॉल किया था जिनमें लगभग 17000 यूनिट शामिल थी। अब मारुति बलेनो का यह रिकॉल निश्चित रूप से मारुति कंपनी की सेफ कार निर्माण की छवि को मार्केट में प्रभावित कर सकता है।