Maruti Jimny Price Leaked: मारुति कंपनी में पहली बार नए सेगमेंट के भीतर भारतीय बाजारों में अपनी सबसे चर्चित कार Maruti Jimny को ऑटो एक्सपो 2023 में लांच किया था जिसके बाद से भारतीय बाजारों में लगातार ग्राहकों द्वारा इस कार की बुकिंग की जा रही है। कंपनी ने हाल फिलहाल में इस कार की बुकिंग शुरू की थी जिसे इच्छुक ग्राहक ₹25000 के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार Maruti Jimny को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश होने के बाद लगभग 30,000 यूनिट से भी ज्यादा बुकिंग हासिल हो चुकी हैं। कंपनी ने इस कार की कीमतों का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है लेकिन हाल ही में डीलर सूत्रों से इस कार की कीमतें की लीक हुई है जिसमें Maruti Jimny की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए रखी गई है।
Maruti Jimny की कीमते लॉंच से पहले लीक
Maruti Jimny को भारतीय बाजारों में नए सेगमेंट और आकर्षक डिजाइन के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है जहां कंपनी इस कार की कीमतों और अन्य फीचर्स पर पर्दा ना उठाते हुए ग्राहकों को लगातार नए सरप्राइस दे रही थी लेकिन हाल ही में मारुति कंपनी का यह सरप्राइस बिल्कुल खत्म हो चुका है। क्योंकि हाल ही में डीलर सूत्रों से Maruti Jimny के सभी वेरिएंट की कीमतों को इंटरनेट पर खूब वायरल किया जा रहा है। मारुति जिम्नी की कीमतों का एक बिल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कार की कीमत 9.99 लाख से शुरू होती है एवं इसके टॉप वैरियंट की कीमत 13.99 लाख रुपए रखी गई है।
चार वेरिएंट की कीमतें हुई लीक
भारतीय बाजारों में इस कार का सबसे बड़ा कंपीटीटर Mahindra Thar को माना जा रहा है जहां अब मारुति कंपनी के डीलर सूत्रों से लीक हुए बिल के मुताबिक Maruti Jimny कीमतें महिंद्रा थार से काफी कम रखी गई है जो इसे थार के मुकाबले एक बेहतर विकल्प बनाता है। इस कार के चार वेरिएंट की कीमतें सामने आई हैं जिसमें जेटा MT की कीमत 9.99 लाख रुपए, जेटा AT की कीमतें 11.59 लाख रुपये और अल्फा MT वेरिएंट की कीमतें 12.29 लाख रुपए से शुरू होती हैं। साथ ही कार के टॉप वैरियंट अल्फा AT की कीमतें 13.99 लाख रुपए रखी गई है।