Maruti Jimny: ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन मारुति कंपनी ने अपने नए डिजाइन सेगमेंट की कार Maruti Jimny पेश कर दी है जिसके साथ अब ग्राहक इसे वैश्विक मार्केट में ₹11000 की आधिकारिक कीमत के साथ बुक कर सकते हैं। भारतीय बाजारों में Maruti Jimny का 5 Door और 4WD वर्जन पेश किया गया है। इसके साथ ही मारुति की यह कार नए सेगमेंट में महिंद्रा की आने वाली थार को जमकर टक्कर देगी। पेशकश से पहले मारुति की इस कार की मार्केट में जमकर चर्चाएं हो रही थी जहां ऑटो एक्सपो 2023 में फाइनली कंपनी ने इसे पेश कर दिया है।
Maruti Jimny का डिजाइन
Maruti कंपनी पहली बार नए डिजाइन सेगमेंट में अपना कदम रखने जा रही हैं जहां मारुति जिम्नी इस सेगमेंट में साल 2023 की पहली पेशकश है। इसकी लंबाई 3,985 एमएम और 2,590 एमएम का व्हीलबेस मिलता है। यदि इसकी चौड़ाई की बात करें तो यह 1,645mm है और इसकी ऊंचाई 1720 एमएम हैं । साथ ही इसे नया कलर वैरीअंट में लॉन्च किया जाएगा जो 5 डोर फॉर्म में लॉन्च होगी।
Maruti Jimny मे कैसा है इंजन
Maruti Jimny मे इंजन की बात करें तो यह मारुति की अन्य कारों की तुलना में ऑफरोडिंग के लिए बेहतर होने वाला है जिसके लिए इसमें 1.5 लीटर का K Series इंजन दिया गया है। यह पावरफुल इंजन 2 गियर बॉक्स विकल्प के साथ मिलेगा जिसमें पहला फोर गियर बॉक्स ऑटोमेटिक और दूसरा 5 गियरबॉक्स मैनुअल शामिल है।
Maruti Jimny के फिचर्स
मारुति की नई सेगमेंट वाली कार में बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जिसमें आधुनिक डिजिटल फीचर्स जैसे Android Auto और Apple CarPlay के साथ 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं । सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें आधुनिकीकरण के चलते कई कनेक्टिविटी फीचर्स ऐड किए गए हैं।