TheAuto

Maruti ने दिया ग्राहकों को झटका ! इस बेहतरिन फिचर्स वाली कार की कीमत मे ₹27,000 का इजाफा

भारत की मोटर कम्पनी मारूति सुजुकी ने अपने उपभोक्ता ओ को दे रही हैं झटका हाल ही में निकाली अपनी कार की क़ीमत में इजाफा किया है अब मारुति की नेक्सा डीलरशिप पर मिलने वाली प्रीमियम हैचबैक इग्निस को खरीदना महंगा हो गया है। मारूति सुजुकी ने इस कार में एक्स्ट्रा सेफ्टी देते हुए हिल होल्ड और इलेट्रॉनिकल स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को जोड़ दिया है इसे अप्रैल 2023 से लागू होने वाले नए E20 और रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया गया है। आज से क़ीमत लागू हो चुकी है अब आपको खरीदने के लिए जेब का वजन भी बड़ाना होगा। इस तरह मारुति की इस कार की कीमत 27000 रुपये तक बढ़ गयी है।

मारूति सुजुकी इग्निस के फीचर्स

मारुति सुजुकी इग्निस के स्टैंडर्ड फीचर्स में बॉडी कलर्ड ORVM व डोर हैंडल, ORVM के साथ लगा हुआ टर्न इंडिकेटर, पडल लैंप, साइड मॉल्डिंग, स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग में लगे हुए ऑडियो कंट्रोल, की लेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल व फोल्डेबल ORVM, नाईट/डे IRVM, रियर स्प्लिट सीट तथा पॉवर विंडो शामिल है।

मारुति सुजुकी इग्निस में सेफ्टी के लिए एयरबैग, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेफ्टी अलार्म सिस्टम, इम्मोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड वार्निंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉकिंग तथा की लेफ्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए है।

जनवरी मे बढ़ी थी कीमतें

मारुति ने पिछले महीने अपने सभी मॉडलों की कीमतों बढ़ाईं थीं। उसने कारों की कीमतों में करीब 1.1% का इजाफा किया था। कंपनी ने कीमत में बढ़ोतरी लागत के असर को कम करने और अप्रैल 2023 से लागू सख्त उत्सर्जन मानदंडों के मुताबिक मॉडल रेंज को अपडेट करने के लिए पहल की है। कंपनी मुद्रास्फीति और हाल के रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने के दबाव में है।