भारतीय सेना की गाड़ी के रूप में जाने जानी वाली Maruti Gypsy बीते लंबे समय से सेना मे अपना योगदान दे रहीं थीं। कुछ सालो पहले ही आम ग्राहको के लिए इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था, लेकिन सेना के लिए चालू था। हालांकि अब सेना के लिए भी इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है। बीते दिनों भारतीय सेना, IIT Delhi और Tedpoll EV स्टार्ट अप ने साथ मिलकर Gypsy का इलेक्ट्रिक वर्जन तैयार किया है।
क्या बदलाव हुआ पुरानी Gypsy मे?
फीचर और कीमत से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है। हालाँकि इसका डिजाइन पहले के समान ही दिखाई दिया। जारी फोटो मे हरे और सफेद रंग के कलर कॉम्बिनेशन मे देखा जा सकता है। Gypsy मे से पुराने पेट्रोल इंजन को इलेक्ट्रिक सिस्टम से बदल दिया गया है।
कहा सफल होगी इलेक्ट्रिक Gypsy?
आने वाली यह इलेक्ट्रिक Gypsy शहरी और ऐसे क्षेत्र जहा सड़क की क्वालिटी एक नंबर है, वहां इलेक्ट्रिक Gypsy आसानी से सफल हो सकती है। हालाँकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों और उबड़ खाबड़ रास्तो पर बहुत कम चांस है कि यह सफल हो। इलेक्ट्रिक पावरट्रेन पेट्रोल पावरट्रेन के मुकाबले कमजोर है।
सेना की यह है इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी योजना –
केंद्र सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति रुझान देने के बाद सेना ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति दिलचस्पी दिखाई है। इसी श्रंखला में सेना ने Tata के साथ Nexon EV के सम्बन्ध में कोई समझौता भी किया है। साथ ही देश में सेना के विभिन्न मुख्यालयों पर चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है।