Maruti Grand Vitara CNG: मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा की सक्सेस के बाद अब इसे सीएनजी वेरिएंट में भी लॉन्च कर दिया है। जहां पिछले कुछ दिनों से मारुति ग्रैंड विटारा के सीएनजी वेरिएंट की जमकर चर्चा चल रही थी जिसके ऊपर से कंपनी ने आज पर्दा उठाते हुए कीमतों का भी आधिकारिक ऐलान कर दिया है। कंपनी का दावा है कि Grand Vitara CNG 1 किलो सीएनजी में 26 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती हैं। मारुति ग्रैंड विटारा का सीएनजी वर्जन दो वेरिएंट Delta और Zeta के साथ उपलब्ध होगा। Zeta वैरीअंट को कंपनी में मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया है ।
दमदार इंजन के साथ ग्रैंड विटारा सीएनजी
ग्रैंड विटारा के सीएनजी वेरिएंट को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन पावर देगा जो पेट्रोल मोड में 103bhp पॉवर और 136Nm का टार्क जनरेट करता है। जबकि CNG मोड 87bhp का आउटपुट पॉवर और 121.5Nm का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा जहां कंपनी का दावा है कि यह सीएनजी वेरिएंट एक किलोग्राम सीएनजी में 26.6 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
Grand Vitara CNG Features
मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी मैं दमदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जो इसे नई टेक्नालॉजी के तहत आधुनिक बनाते हैं। इसमें स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, मिलती है। यह मारुति सुजुकी का अकेला ऐसा सीएनजी वेरिएंट है जिसमें सुरक्षा के लिए छह एयरबैग शामिल हैं।
Grand Vitara CNG Price
मारुति सुजुकी ने अपने ग्रैंड विटारा सीएनजी वर्जन को दो वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें Zeta वेरिएंट की कीमत 14.84 लाख रुपए के साथ शुरू होती हैं वहीं यदि डेल्टा वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत Zeta से कम यानी 12.85 लाख रुपये है ।