अगर आप भी अपने लिए एक शानदार और बेस्ट कार खरीदने की सोच रहे हैं। लेकिन आपके मन में इसको लेकर यह चिंता है कि आपको इसके लिए वेटिंग लिस्ट में जाना होगा वह भी एक लंबे समय के लिए फुलस्टॉप तो इसकी चिंता अब खत्म हो चुकी है अब आपको कार खरीदने के लिए 18 महीनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा अब आपको काफी कम टाइम के अंदर कार आपके घर पर डिलीवरी कर दी जाएगी। आइए देखते हैं इस कार के बारे में।
अब नहीं करना पड़ेगा वेट
देश की जानी मानी और सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में शामिल टोयोटा ने अपने कार प्रोडक्शन में काफी तेजी ला दी है। कंपनी ने अपने कार प्रोडक्शन को बढ़ा दिया है जिसके अंदर अब कंपनी अपने बीदादी प्लांट में तीन शिफ्ट में काम करेगी। यहां पर अब 24 घंटे कारों का प्रोडक्शन किया जाएगा। कंपनी ने यहां पर तीन अलग-अलग शिफ्ट में काम चालू कर दिया है। जिसकी वजह से अब ग्राहकों को ग्राहकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
क्यों बढ़ाया कार का प्रोडक्शन ?
अभी तक टोयोटा की कारों की लंबी वेटिंग मिल रही थी जिससे ग्राहक काफी परेशान थे और यहां तक कि कंपनी को अपनी बुकिंग भी रोकने पड़ गई थी। जिसकी वजह से कंपनी ने अपनी एक को प्लांट में तीन शिफ्ट में काम चालू किया जिसकी वजह से कंपनी का प्रोडक्शन बड़ा। कंपनी अपने इस फाइनैंशल इयर में लगभग 3.20 लाख यूनिट्सका प्रोडक्शन करने की तैयारी कर रही है।
रोज कितनी यूनिट का होगा प्रोडक्शन?
कम्पनी ने तीन स्विफ्ट में काम चालू कर दिया है जिसकी वजह से अब रोज 500 यूनिट्स तक का प्रोडक्शन करेंगी। जो की इसके पहले के प्रोडक्शन से कही ज्यादा है। कम्पनी टोयोटा इनोवा, फॉर्च्यूनर और हाइक्रॉस के प्रोडक्शन मे वृद्धि करेंगी। अभी तक ये प्रोडक्शन केवल 380 यूनिट्स तक ही सीमित थी।
टोयोटा ग्रैंड वीटारा का भी करेंगी प्रोडक्शन
टोयोटा अपनी कारों के अलावा और भी कारों का अपने बीदादी प्लांट के अंदर प्रोडक्शन करेगी। इसमें अभी कंपनी ग्रैंड विटारा कारों का प्रोडक्शन भी करेगी। अगर हम ग्रैंड विटारा की बुकिंग की बात करें तो इसकी लगभग फाइनैंशल ईयर 2023 के आखिरी तक लगभग 1.40 लाख यूनिट की बुकिंग हो चुकी थी। इसके लिए ग्राहकों को लगभग 3 से 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा था।