Maruti Fronx Launched: भारतीय बाजारों में पिछले कुछ दिनों से मारुति कंपनी लगातार अपनी नई कारों को पेश कर रही हैं जहां वर्ष 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में मारुति कंपनी ने इसी सेगमेंट के साथ अपनी सबसे चर्चित और बेहतरीन फीचर्स वाली कार Maruti Fronx को पेश किया था। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस कार को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत कंपनी ने महज 7.46 लाख रुपए रखी है। आधिकारिक लॉन्च से पहले कई लोगों द्वारा यह अटकलें लगाई जा रही थी कि कंपनी इस कार को लगभग ₹900000 की कीमत के साथ लॉन्च करेगी लेकिन मारुति कंपनी ने सभी को हैरान करते हुए इसे काफी कम दाम में लॉन्च किया है। Maruti Fronx इस बजट रेंज के भीतर भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Tata Nexon जैसी टॉप सेलिंग कार को टक्कर देगी। इस कार की अधिकतम कीमत कंपनी ने 13.13 लाख रुपए रखी हैं जहां इस सेगमेंट के भीतर यह 21 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।
Maruti Fronx को मिली जमकर बुकिंग
Maruti Fronx के ऑटो एक्सपो 2023 में पेश होने के बाद ही कंपनी ने इसकी बुकिंग की शुरुआत कर दी थी जहां बुकिंग शुरू होने के बाद इस कार को लगातार भारतीय बाजारों में बुकिंग मिल रही थी। लेटेस्ट जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक इसे बुकिंग शुरू होने के पश्चात हर दिन लगभग 250 यूनिट की बिक्री हासिल हुई है। जहां अब बुकिंग करने वाले ग्राहकों को जल्द ही इस कार की डिलीवरी शुरू होगी।
Maruti Fronx का इंजन
Fronx SUV मे दो पेट्रोल इंजन मिलने वाले हैं। जिसमें से पहला 3 सिलेंडर वाला 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन मिलता है। वही दूसरा 4 सिलेंडर वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल के अलावा 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। वही 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल के अलावा 6-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमीशन मिलता है।
Maruti Fronx के फीचर्स
Maruti Fronx SUV कार मे एंड्रॉयड ऑटो और Apple CarPlay को सपोर्ट करने वाला 9.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा 360 डिग्री Camera, वायरलेस चार्जिंग, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही क्रूज कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।