मारुति ने पिछले महीने मारुति सुजुकी बलेनो अपग्रेडेड वर्जन Maruti Suzuki fronx को मार्केट में लेटेस्ट फीचर्स और बजट रेंज के सेगमेंट में पेश किया। लॉन्च होते ही इस कार की धड़ाधड़ बिक्री होने लगी और MARUTI SUZUKI FRONX टॉप 10 बेस्ट सेलिंग एसयूवी कारों में मैं शामिल हो गई। साल 2023 में कंपनी ने कुल 13220 यूनिट की सेल की ओर इस आंकड़े के साथ Maruti Suzuki fronx ने Tata punch, Tata Nexon, Hyundai venue, Mahindra Scorpio और Kia seltos जैसी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। आइए जानते हैं इस गाड़ी के फीचर्स, पावर और कीमत के बारे में।
MARUTI FRONX: FEATURES
मारुति की इस माइक्रो SUV में आपको 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, वायरलेस चार्जर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID और ड्यूल टोन एक्सटीरियर कलर के साथ वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सिस्टम 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, रीयर व्यू कैमरा देखने को मिलता है सुरक्षा के लिहाज से इसमें आपको ड्यूल एयर बैग, साइड एंड कर्टन एयरबैग, हिल होल्ड एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3पॉइंट ELR सीट बेल्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे सेफ्टी फिचर्स देखने को मिलते हैं।
MARUTI FRONX: POWER
मारुति की FRONX मैं आपको 1 लीटर का टर्बो बूस्टर जेट इंजन मिलता है जिसमें आपको 0 से 60km/h की स्पीड कवर करने में सिर्फ 5.3 सेकंड लगने वाले हैं। इसमें आपको एक्स्ट्रा 1.2 लीटर k-सीरीज जेट इंजन भी मिलता है जिसको कंपनी ने हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है इस इंजन में आपको 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिलेगा। माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 22.89 KM/LT की माइलेज देखने को मिलेगी।
MARUTI FRONX: PRICE
मारुति कि इस माइक्रो एसयूवी की शुरुआती कीमत ₹7.40 लाख (एक्स-शोरूम) रखी है। इसमें आपको एंटी थेफ्ट फीचर्स और ISOFIX जैसे चाइल्ड सीट अटैचमेंट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलने वाले हैं।