Maruti Eeco Top Selling Car: मार्च 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से टाटा पंच को पीछे छोड़ दिया है। मार्च 2023 की बिक्री में maruti eeco ने सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। मार्च 2023 की सेल में मारुति ईको टॉप 10 कारों में रही है। आइए जानते हैं मार्च महीने में किसने कितनी कार बेची। 1. Maruti Swift ( 17559 units), 2. Maruti WagonR ( 17305 units), 3.maruti brezza( 16227 units), 4.maruti baleno (16168 units ), 5.tata nexon( 14769), 6. Hyundai creta ( 14026), 7.maruti dzire (13394) 8.maruti eeco (11995), 9.tata punch (10894) 10.maruti Suzuki (10045) इन सभी में Maruti Eeco टॉप 10 कारों में फिर से शामिल रही और टाटा पंच को पीछे छोड़ दिया।

Maruti Eeco फीचर्स और माइलेज

इस कार के अंदर आपको काफी सारे बेस्ट पिक्चर्स देखने को मिलेंगे जैसे हेडरेस्ट · हीटर के साथ शक्तिशाली एयर कंडीशनर · डुअल टोन इंटीरियर; सन शेड। असिस्ट ग्रिप्स। अगर हम इस कार के माइलेज की बात करें तो यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 19 किलोमीटर तक का माइलेज देने में पूर्णतया सक्षम है और अगर हम उसके सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो यह 26 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Eeco इंजन

अगर हम इस कार के इंजन की बात करें तो इसके अंदर आपको 1.2 लीटर का इंजन देखने को मिलता है जो 81 पीएच पावर और 104 एनएम पावर को जनरेट करता है। इसके अंदर आपको सीएनजी वैरिएंट भी देखने को मिलेगा जो 72 पीएच पावर और 95 एनएम पावर को जनरेट करता है।इसके साथ ही इस कार के अंदर आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिलेंगे।

Maruti Eeco कीमत

अगर हम इस कार की कीमत की बात करें तो इस कार्य की एक्स शोरूम प्राइस दिल्ली के अंदर 5 लाख रुपए से शुरू होकर 6 लाख रुपए तक है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *