Maruti Ciaz: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली ऑटोमोबाइल कम्पनी Maruti Suzuki की हर एक सेग्मेंट मे एक से बढ़कर एक धांसू कारें है। लेकिन कम्पनी की सभी कारें एक सी नहीं है। कुछ कारों की ग्राहको से दूरिया बढ़ती जा रही है। जिसमें एक समय की सबसे पॉपुलर सेडान कार Ciaz भी शामिल है। आज हम आपको इस सेडान कार की सेल्स के साथ सभी महत्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इस कार को भारतीय बाजारों में अपनी ही कंपनी की कार Maruti Brezza से भारी चुनौती मिलती है जहां मारुति ब्रेजा के मार्केट में लॉन्च होने के बाद इस कार की सेल्स में लगातार गिरावट हुई है।
Maruti Ciaz मार्च सेल्स रिपोर्ट
Maruti की इस सेडान कार की बीते माह मार्च 2023 में महज़ 300 यूनिट्स की ही बिक्री हुयी, जो कि बीते वर्ष मार्च 2022 की 1834 यूनिट्स की तुलना में 83.64 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही इसका मार्केट शेयर घट कर सिर्फ 0.87 प्रतिशत ही बचा है। आकड़ों मे भारी गिरावट कार के भविष्य की ओर साफ़ इशारा कर रहीं हैं।
यह रहे बीते कुछ माह के सेल्स के आकड़े
इस साल की शुरुआत Ciaz के लिए शुभ नहीं रहीं हैं। जनवरी मे Ciaz की कुल 1000 यूनिट्स, तो फरवरी में 792 यूनिट्स और मार्च में यह सिर्फ 300 यूनिट्स पर सिमट गयी। यानी कि पिछले तीन महीने में इस कार की लगभग 2000 यूनिट्स ही बिकी। वही अगर कीमत की बात की जाए तो, इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.30 से 15.08 लाख रुपये है।
Maruti Ciaz पावरट्रेन और फीचर्स
Ciaz मे 1.5-लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 103bhp की पावर के साथ 138Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। फीचर्स के मामले में भी यह सेडान थोड़ी पीछे रह गयी है। हालाँकि डुअल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।