नए सेफ्टी फीचर्स और कलर में Maruti ने लॉन्च किया अपना सबसे चर्चित कार, 11 लाख से शुरू कीमत

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में शामिल Maruti Suzuki ने हाल ही में अपना सबसे चर्चित कार Ciaz को नए कलर वैरीअंट और सेफ्टी फीचर्स के साथ आधिकारिक तौर पर बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है जो पहले की तुलना में काफी बेहतर बन चुकी है। Maruti Ciaz 2023 की कीमत 11,14500 रुपए से शुरू होगी जो अब नए डुअल टोन रंग विकल्प के साथ उपलब्ध हो गई है।

Maruti Ciaz 2023 के अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स

Ciaz में ABS, ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज और डुअल फ्रंट एयरबैग्स की पेशकश जारी की है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESP),रियर पार्किंग सेंसर हिल होल्ड जैसे अन्य फिचर्स को जोड़ा गया है। सियाज पहले से ही रियर पार्किंग सेंसर, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही है। हालांकि कंपनी ने एक टीचर से जोड़ने के साथ ही कीमतों में भी इजाफा किया है।

Maruti Ciaz 2023 का कीमत और कलर वेरिएंट

Maruti Ciaz 2023 को 3 डुअल-टोन पेंट विकल्पों के साथ भी पेश कर रही है – पर्ल मेटैलिक ऑपुलेंट रेड, पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और डिग्निटी ब्राउन – ये सभी ब्लैक रूफ के साथ पेश किए गए हैं। डुअल-टोन विकल्प केवल टॉप-स्पेक अल्फा वेरिएंट पर उपलब्ध है और इसे स्टैंडर्ड पेंट के ऊपर 16,000 रुपये के प्रीमियम पर पेश किया गया है। डुअल-टोन अल्फा मैनुअल की कीमत 11.15 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 12.34 लाख रुपए हैं।