Maruti Celerio Best Mileage Car: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली कम्पनी Maruti Suzuki की सेल्स के आकड़े यूँही नहीं इतने ज्यादा है। इसके पीछे कई कारण हैं, जिसमें से एक माइलेज भी है। Maruti Suzuki की कारें सबसे तगड़ा माइलेज देती है, हालांकि इनमे भी सबसे ज्यादा माइलेज Maruti Suzuki की Celerio देती है। एक लाइन में समझाया जाए तो, Celerio की टैंक फूल करवाने के बाद आप आराम से दिल्ली से भोपाल तक का सफर पूरा कर सकते हैं।
Maruti Celerio का पेट्रोल और CNG माइलेज –
Maruti की यह हेचबैक अविश्वसनीय माइलेज देने मे सक्षम है। पेट्रोल वेरिएंट 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वही Celerio का ही CNG वेरिएंट 35.60 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का ग़ज़ब का माइलेज देती है। इसमें मिलने वाले 32 लीटर के पेट्रोल फ्यूल टैंक को एक बार फूल करवाने पर 853 किलोमीटर की रेंज देती है।
Maruti Celerio का पावरट्रेन –
Maruti की Celerio हेचबैक मे K10C डुअलजेट, तीन सिलेंडर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि उच्चतम क्षमता के साथ 66hp की पावर के साथ 89Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल के अलावा 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। हालाँकि Celerio के LXI वेरिएंट मे ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलता है।
Maruti Celerio के फीचर्स –
Celerio मे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इस कार मे डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसमें 15-इंच के नए अलोय व्हील्स मिलते हैं।