मारुति ब्रेज़ा के नए अवतार में लॉन्च होने के बाद इसकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बड़ चुकी है। लोग इसे मारुति की रेंज रोवर भी कहते हे। हालाकी इसके लेटेस्ट लॉन्च मॉडल को लोगो ने भूत प्यार दिया हे। जून 2023 में न्यू ब्रेजा की 10000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई है। लेकिन अब मारुति कंपनी ने न्यू अपडेट देते हुए कहा कि बाजार में इस कार की कीमत में कटौती की जाएगी और कुछ फीचर्स को कम किया जाएगा। आइए आगे की खबर में जानते हैं कौन-कौन से फीचर्स गायब होने वाले हैं।
कौनसे फीचर्स होंगे गायब
त्योहार आने पर मारुति अपनी गाड़ियों पर अलग अलग ऑफर निकलती रहती है। अब त्योहारों का सीजन आने वाला है इसलिए मारुति ब्रेजा की कीमत को कम करने वाली है और इसके लिए कंपनी कार में से कुछ फीचर्स गायब करने वाली है। जैसे अब इस अब इस कॉन्पैक्ट एसयूवी में सीएनजी वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम तथा हिल होल्डर एसिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स कंपनी कार में से गायब करने वाली है। कार में से मैन्युअल गियर बॉक्स वैरीअंट में से माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को भी हटा दिया गया है।
नए फीचर्स देगी
पुराने फीचर्स हटाने के साथ कंपनी इसमें कुछ नए फीचर्स भी देने वाली है जैसे सीटों में स्टैंडर्ड रूप से सीट बेल्ट का रिमाइंडर दिया जाएगा, और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स वाले वेरिएंट में आपको फ्यूल सेविंग का फीचर्स भी मिलेगा इससे ज्यादातर लोग ऑटोमेटिक गियर बॉक्स वाली वैरीअंट की तरफ आकर्षित होंगे इसके पुराने वेरिएंट की तरह ही इसमें आपको 1.5 लिटर्स 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। 99.2 बीएचपी के पावर के साथ 136 एनएम टॉर्क जनरेट करके देता है। इसके सीएनजी वेरिएंट में आपको 86.63 BHP के साथ 121.5 NM टॉक देखने को मिलता है।
मारुति ब्रेज़ा डिजाइन
मारुति ब्रेजा के एक्सटीरियर में आपको एलईडी डीआरएल, दो पीस वाले टेललाइट, चौकोर व्हील आर्चेस के साथ फौक्स स्किड प्लेट दिए गये हैं। लेकिन मारुति ने इसके फीचर्स इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल को हटाकर उपभोक्ताओं को निराश किया है और इससे मारुति ब्रेजा की बिक्री पर असर पड़ना तय है।