Maruti Brezza CNG: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट पर एक तरफा राज करने वाली ऑटोमोबाइल कम्पनी Maruti Suzuki सेल्स के आकड़ों मे बीते लंबे समय से टॉप पर है। बीते लंबे समय से यह ख़बर आ रही थी कि Maruti Suzuki जल्द ही भारतीय बाज़ार में Brezza CNG को लॉन्च करने वाली है, अब हाल फ़िलहाल मे कम्पनी ने इसे लॉन्च भी कर दिया है।
Brezza CNG का पावरट्रेन और माइलेज –
Brezza CNG मे K15C स्मार्ट हाइब्रिड 1.5-लीटर मिलता है, जो कि 6000rpm पर 86.63HP की पावर और 4400rpm पर 121.5Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो, इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। वही Maruti Suzuki की अन्य CNG कारों की तरह यह भी तगड़ी फ्यूल एफिशिएंसी देने वाली है। कम्पनी का दावा है कि यह 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की फ्यूल एफिशिएंसी देगी।
Brezza CNG मे मिलने वाले फीचर्स –
फीचर्स के मामले में Brezza CNG मे कोई कंजूसी नहीं बरती गई है। इसमें 9-इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि वॉइस असिस्टेंस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ, टाइप A और C USB चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और क्रूज़ कंट्रोल जैसे तगड़े फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए भी काफी ज्यादा और अच्छे फीचर्स मिलते हैं। Brezza CNG मे 6 एयर बैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट, और 360 व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Brezza CNG के वेरिएंट्स –
Maruti Suzuki ने Brezza CNG को अक्तूबर 2022 मे ही आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया था। कम्पनी ने इसे हाल फ़िलहाल मे 3 वेरिएंट्स मे लॉन्च किया है। जिसमें सबसे बेस वेरिएंट, LXI की एक्स शोरूम कीमत 9.14 लाख रुपये, मिड वेरिएंट VXI की एक्स शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.89 लाख रुपये तय की गई है।