Maruti Baleno Top Selling Car: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे 7-सीटर कारों की मांग SUV और हेचबैक को अच्छी खासी टक्कर देती है। 7-सीटर सेग्मेंट मे लगभग सभी कंपनियों की एक से बढ़कर एक धांसू कारें मौजूद हैं। बीते लंबे समय से इस सेग्मेंट मे Ertiga ने एक तरफा कब्जा कर रखा था, लेकिन बीते माह मार्च 2023 मे Mahindra की Bolero ने तख्तापलट कर दिया।

पहले स्थान पर आई Bolero

Mahindra की Bolero की मार्च 2023 मे 9546 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई, जो कि बीते वर्ष मार्च 2022 की 6924 यूनिट्स की तुलना में 38 प्रतिशत की शानदार ग्रोथ है। वही दूसरे स्थान पर Maruti की Ertiga रहीं, बीते माह इस 7-सीटर की 9028 यूनिट्स की बिक्री हुयी। जो कि बीते वर्ष की तुलना में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

यह कारे रहीं तीसरे और चौथे स्थान पर

बीते माह मार्च में तीसरे स्थान पर Mahindra की ही Scorpio और Scorpio-N रहीं। इस कार की 8788 यूनिट्स की बिक्री हुयी, जो कि बीते वर्ष मार्च 2022 की 6061 यूनिट्स की तुलना में 45 प्रतिशत की वृद्धि दर रहीं। वही चौथे स्थान पर Toyota की Innova रहीं। इस कार की मार्च 2023 मे 8075 यूनिट्स की सेल्स हुयी, जो कि बीते वर्ष की 7917 यूनिट्स के मुकाबले 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुयी।

पांचवे से दसवें स्थान पर रहीं ये कारें

टॉप 10 की लिस्ट में पांचवे स्थान पर Kia की Carens, तो छटवे स्थान पर Mahindra की XUV700 रहीं। इसके बाद सातवें स्थान पर Toyota की Fortuner, आठवे स्थान पर Renault Triber है। अंतिम दो स्थानो पर Hyundai Alcazar और Tata Safari क्रमश रहीं।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *