देश की जानी-मानी को सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा काफी तेजी के साथ अपने पोर्टफोलियो के अंदर इलेक्ट्रिक कार को जोड़ने में दिन रात एक कर रही है। महिंद्रा जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक XUV700 को लांच करने की तैयारी में है। हाल ही में इस कार के टेस्टिंग के दौरान यह कार स्पॉट हुई थी। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को अगले साल तक लांच कर सकती हैं। आइए देखते हैं महिंद्रा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक XUV700 के अंदर क्या खास दिया है।
इस एसयूवी को दिया जायेगा शानदार नाम
महिंद्रा अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को एक शानदार नाम के साथ भारतीय बाजार में पेश करेगी बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक कार का नाम XUV.e रखेगी। महिंद्रा चाहती है कि वह अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए एक अलग से सब ब्रांड बना है जिसकी वजह से वह इन कारों की मार्केटिंग में आराम से कर पाए। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस शानदार कार को 2024 तक लांच कर सकती है।
कैसा होगा इंटीरियर डिजाइन?
टेस्टिंग के दौरान जब इसका सपोर्ट लुक देखा गया जिसको देखने पर ऐसा लगता है कि इसका इंटीरियर डिजाइन काफी शानदार बेहतरीन होने वाला है। XUV.e मैं तीन होरिजेंटल स्क्रीन , driver display , central infotainment system शामिल है।
नए फीचर्स में आयेगी XUV.e
यह कार काफी सारे बेस्ट फीचर्स के साथ आएगी इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ, सीटिंग लेआउट, डैश लेआउट और डोर ट्रिम्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि कंपनी अपने इन पिक्चर्स के अलावा और भी काफी सारे नए पिक्चर्स को जोड़ सकती हैं।
कितनी होगी कीमत?
इस कार की कीमत की बात करें तो अभी तक कंपनी ने इस कार की कीमत की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस कार की कीमत अपनी मौजूदा मॉडल XUV700 ज्यादा हो सकती है।