भारत की सबसे पॉपुलर MPV ( multi purpose vehicle ) टोयोटा इनोवा हाईक्रूस बड़ी साइज, लग्जरी फीचर्स के साथ इसमें आपको रेसिंग लुक्स देखने को मिलता था लेकिन अब इसको मुकाबला देने महिंद्रा की SUV 700 भी कई मायनों में इसके फीचर्स, साइज और दूसरे मानकों में इसे कांटे के टक्कर देने वाली है। आगे खबर में जानते हैं आपके लिए इन दोनों में से कौन सी MPV बेस्ट होने वाली है।
DISIGN & LOOKS:
Mahindra SUV 700 मोनोचोक चेसिस पर आधारित गाड़ी है इसमें आपको बड़े अपराइट फ्रंट ग्रील के साथ फ्यूचरिस्टिक एलइडी लाइट्स देखने को मिलती है। उसके डिजाइन में आपको स्पोर्टी लुक और मस्कुलेरिटी देखने को मिलेगी। इसमें दिए गए लग्जरी फीचर्स इससे बाकी गाड़ियों से अलग बनाती है।Toyota की इस MPV Toyota Innova Hycroos में भी Mahindra SUV 700 की तरह मोनोचोक चेसिस पर आधारित कार है। इनोवा क्रिस्टा की तुलना में इसका आकार बड़ा देखने को मिलता है। इसमें आपको एक बड़ा अपराइट फ्रंट ग्रील के साथ आकर्षक एलइडी हैडलाइट्स और मस्कुलर बोनट देखने को मिलता है।
SUV 700 V/s HYCROOS: फीचर्स
MAHINDRA SUV 700 में एक्सटेरियर मेंआपको एलइडी लाइट्स, 18 इंच के व्हील्स l, डिस्क ब्रेक के साथ चारों व्हील, रेन सेंसिंग वाईपर, ऑटोमेटिक हैडलाइट्स मिलती हे। इंटीरियर को और फ्यूचरिस्टिक बनाने के लिए इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स दिए जाते हैं।
TAYOTA INNOVA HYCROOS मैं एक्सटीरियर में आपको 18 इंच के एलॉय व्हील्स, एलइडी लाइट्स, 4-व्हील डिस्क ब्रेक, ऑटोमेटिक हैंडलैंप, बॉडी कलर के साथ एडाप्टिव ORVM, रियर स्पाइलर और इंटीरियर में आपको पैनोरमिक सनरूफ, सेपरेट वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल क्लाइमेट कंट्रोल, 10 इंच का एलईडी इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 9 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, जेबीएल स्पीकर, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
HYCROOS V/s SUV 700: PRICE
महिंद्रा एक्सयूवी 700 की बात कर रहे थे इसकी कीमत 13.44 लाख रुपये से 24.94 लाख रुपये के बीच है। और टाटा इनोवा एक्रॉस की कीमत 20 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक हो सकती है।