Mahindra मार्केट में अपनी दबंगई बढ़ाने लॉन्च करेगा नई स्कॉर्पियो, फीचर्स और इंजन के मामले में होगी बेहतर

महिंद्रा का नया मॉडल भारतीय मार्केट मे आने वाला है मॉडल का नाम Classic S5 है यह मॉडल क्लासिक एस और क्लासिक एस11 ट्रिम्स के बीच स्थित होगा कम्पनी ने इसके फीचर्स और लूक पर ज्यादा ध्यान दिया है कंपनी का मानना है कि उपभोक्ताओं को यह कार बहुत ज्यादा पसंद आएगी चलिए हम आपको बताते हैं की ऐसा क्या खास है जो मार्केट में आग लगाने वाली हैं

3 सिटिंग कॉन्फ़िगरेशन

जानकारी के मुताबिक Scorpio Classic S5 वेरिएंट 3 सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगी, कैंप्टन की सीट के साथ 7-सीटर,बेंच के साथ 9-सीटर और बेंच के साथ 7-सीटर हैं। कार के वेरिएंट के आधार पर तीनों में से 2 ऑप्शन उपलब्ध हैं।

Classis 5s का इंजन

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में एक 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जिन्हें बीएस 6 चरण II या रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन के मानदंडों को पूरा करने के लिए अपडेट किया जाएगा. यह इंजन 130बीएचपी की पावर और 300एनएम का टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

ऐसे होंगे फीचर्स

स्कॉर्पियो क्लासिक एस में 9-सीटर लेआउट मिलता है, जिसमें सेकंड रो में मॉडल बेंच सीट और पीछे की ओर 2×2 साइड फेसिंग बेंच सीट मिलती है. वहीं टॉप-स्पेक मॉडल S11 में सेकंड रो में कैप्टन और बेंच, दोनों प्रकार के सीटों का ऑप्शन मिलता है. एस5 ट्रिम भी इसी सीटिंग लेआउट के साथ आएगा. साथ ही इस नए वैरिएंट में कवर, ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ओआरवीएम, ड्यूल एयरबैग, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस जैसे फीचर्स के साथ स्टील व्हील्स मिलने की संभावना है.

Mahindra Scorpio की कीमत

वर्तमान समय में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 12.64 लाख रुपये से 16.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)है। वहीं आने वाले Scorpio Classic S5 वेरिएंट की कीमत 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है। जो दोनों के बीच के अंतर को भर देगा।