Mahindra Scorpio: युवाओं की जान महिंद्रा मचाने वाली है तहलका जल्द ही लॉन्च करने वाली है। अब ये बड़े साइज के चलते ही ये आपको दबंग लुक भी देगी। साथ ही 7 सीटर ऑप्शन की वजह से एक फैमिली कार भी बन जाती है। आई इस आर्टिकल के जरिए महिंद्रा के इस अपडेट वर्जन के बारे में डिटेल से जाने।
Mahindra Scorpio Features
कंपनी ने अपनी इस कार को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें जबरदस्त फीचर दिए हैं जिसके चलते यह ग्राहकों को कभी पसंद आने वाली है। Mahindra Scorpio में आपको LED टेल लैंप, दूसरी पंक्ति के एसी वेंट, हैलोजन रिफ्लेक्टर हेडलैम्प्स, बोनट स्कूप, साइड क्लैडिंग, ब्लैक ग्रिल, मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट स्टीयरिंग, सभी पावर विंडो (सेंटर कंसोल पर स्विच), एलईडी टेल लैंप, 17 इंच के स्टील के पहिये, बॉडी कलर बंपर, बोनट के लिए हाइड्रोलिक स्ट्रट्स जैसे अपग्रेडेड फीचर्स दिखाई देंगे।
Mahindra Scorpio Engine Power
कंपनी ने अपनी इस कार को अच्छा परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें दमदार इंजन क्वालिटी दी है। इसमें 2.2-लीटर डीजल engine भी मिलेगा। कंपनी ने ये engine स्कॉर्पियो एन में भी दिया जायेगा। ये engine 132 पीएस की अधिकतम पावर और 300 न्यूटन मीटर टॉर्क आउटपुट देता है। ये engine को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का सपोर्ट भी दिया जायेगा।
Mahindra Scorpio Price in India
कंपनी ने अपनी इस अपडेट वर्जन कार की शोरूम प्राइस 12.99 लाख रु रखी है। ऐसे में अगर आप महिंद्रा की कार को पसंद करते हैं या फिर खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है।