SCORPIO S11 के बाद SCORPIO N ने मार्केट में पहले से ही गदर मचा रखा है। लेकिन अब महिंद्रा ने SCORPIO N को पिकअप के रूप में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है और सोशल मीडिया पर इसके कुछ फोटोस और वीडियोस भी देखने को मिले हैं। जिसके लुक्स और डिजाइन को देखकर लोग बस अब इसकी बुकिंग का इंतजार कर रहे हैं। चलिए आगे खबर में बताते हैं।इसमें आपको क्या क्या खास मिलने वाला है।
स्कार्पियो N पिकअप क्यों है खास:
Scorpio N pickup के खास होने के पीछे बहुत कुछ कारण है जैसे हाल ही में Fortuner को टक्कर देने वाली Scorpio N पर बेस्ट डिजाइंस जैसे स्कार्पियो N के हेडलाइट और बोनट, फाइंडर और फ्रंट डोर स्कॉर्पियो N के डिजाइन मॉडल से लिया गया है। और आकर्मक डिजाइन वाली पॉप आउट ग्रील के साथ एलईडी लाइट बार भी देखने को मिलती है।
स्कार्पियो N पिकअप: इंजन
महिंद्रा कि आगामी Scorpio N pickup में आपको 6 स्पीड मैनुअल या अइसिन सोर्सड 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमीशन सिस्टम देखने को मिलने वाला है जो की महिंद्रा पिकअप 4wd पर शिफ्ट ऑन द फ्लाई क्षमता के साथ पेश किया जाएगा इसमें आपको चार अलग-अलग ड्राइविंग मोड मिलने वाले हैं।
स्कार्पियो N पिकअप: फीचर्स
पिकअप होने के बावजूद ये गाड़ी स्मार्ट फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स से लैस होने वाली है। इसमें आपको level-2 ADAS फीचर्स के साथ सेमी-ऑटोमेटिक पार्किंग और 5G की फास्ट मोबाइल कनेक्टिविटी मिलने वाली है। बकायदा इस पिकअप में आपको समरूप का लुफ्त उठाने को मिलेगा इसके अलावा कुछ खास फीचर्स जैसे ट्रेलर स्वे मिटिगेशन और ESP(इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) फीचर भी होगा।
डीज़ल या पेट्रोल:
महिंद्रा ने स्कार्पियो N पिकअप को दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसे देशों में डीजल वैरीअंट में पेश करने की बात कही और कुछ अन्य एशियाई देशों में इसे पैट्रोल वैरीअंट के साथ भी पेश करेगी।