Mahindra BSA Gold Star: भारतीय मार्कट में Royal Enfield का खेल बिगाड़ने आ रही है Mahindra का बेहतरीन मॉडल नई बूलेट में पॉवरफुल इंजन के साथ एडवांस फीचर्स के साथ उतारा जायेगा यदि क्रूजर सेगमेंट में बाइक्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड का नाम ध्यान में आता है जिसने मार्केट में अपना दबदबा बना रखा है रॉयल इनफील्ड कम्पनी ने भी समय समय पर बाइक को अपडेट किया हैं अगर मार्केट में देखा जाए तो बुलेट के सबसे ज्यादा फेन युवा ही होते है वैसे royal Enfield को टक्कर देने के लिए कई कंपनियों और ब्रांड ने कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसी बीच जानकारी सामने निकलकर आ रही है कि Mahindra BSA Gold Star 650 बाइक लॉन्च होने वाली है वैसे royal enfiledको टक्कर देने के लिए कई कंपनियों और ब्रांड ने कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसी बीच जानकारी सामने निकलकर आ रही है कि बीएसए गोल्ड स्टार बाइक लॉन्च होने वाली है और माना जा रहा है की ये बाइक मार्केट में रॉयल इनफील्ड को टक्कर देगी.
इंजन होगा बेस्ट
Mahindra BSA Gold Star बाइक की इंजन क्वालिटी लाजवाब हैं इसमें लिक्विड कूल्ड टेक्नोलोजी पर आधारित 652cc का सिंगल सिलेंडर और फोर वाल्व इंजन ऐड किया जा सकता हैं। वहीं इसे पुराने लुक में रखने के लिए एयर फिन्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक का यह इंजन 44 bhp और 55 nm का पीक टॉर्क पावर आउटपुट देगा। इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा। मार्केट में आते ही रॉयल इनफील्ड की छुट्टी कर देगा.
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
मोटरसाइकिल में फ्रंट में सिंगल 320mm ब्रेम्बो ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग कॉलिपर और रियर में सिंगल 225mm ब्रेम्बो सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कॉलिपर है। इसमें डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। मोटरसाइकिल में 5-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।
क्या होगी शोरूम प्राइस
Mahindra BSA Gold Star की शोरूम प्राइस लगभग 3.5 लाख से 6 लाख रुपये की कीमत के बीच सकती है। हालांकि यह भी कहा जा रहा हक़ कि Mahindra BSA Gold Star 650 बाइक की कीमत रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक से थोड़ी ज्यादा हो सकती है हालाकि कंपनी का दावा है की कीमत में ज्यादा अंतर नही होगा।