साल 2023 की शुरुवात में LML ने अपने एक बेहतरीन इलैक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। इस मॉडल का नाम LML star elector scooter है। जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू की जायेगी। 360 डिग्री कैमरे वाले इस इलैक्ट्रिक स्कूटर की हर जानकारी आपको हमारे लेख द्वारा दी जायेगी।
LML star electric scooter Features
यह LML star electric scooter का design और लुक काफी बेहतरीन है इसमें डुअल टोन थीम DRL LED प्रोजेक्ट हैंडलेम्प साथ ही फ्यूचरिस्टिक design, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट् क्लस्टर, डुअल डिस्क ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, रिवर्स मोड ,राइड मॉडल जैसे बेहतरीन इंस्ट्रूमेंट् दिये गए हैं।गजब के कलर कॉम्बिनेशन जिसमें रेड एक्सेंट ब्लैक दूसरा ब्लैक डस्ट वाइट दिये हुए हैं।
आधुनिक टेक्नोलॉजी से हुआ निर्माण
LML star electric scooter एक इंटरैटिव डिस्प्ले के साथ आता है जो कस्टमर के मूड के अनुसार काम करता है। यह कस्टमाईजेबल है यह कंपनी इस स्कूटर को टेक इनेब्लड सोल्यूशन के साथ उतार सकती है इसकी डीलरशिप पुरे देश में 100 करने का लक्ष्य रखा गया है। इस स्कूटर के बाद यह कंपनी मूनशॉर्ट इलैक्ट्रिक मोटरसाइकिल और ओरिएंट इलैक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करेगी।
होंगे यह सेफ्टी फिचर्स
स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च जरूर किया गया है, लेकिन इसकी लोकप्रियता विदेशों जैसे यूरोप, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे बड़े देशों में भी देखने को मिलती है। इसके कुछ बेहतरिन सेफ्टी फीचर भी हैं जिसमें टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम TPMS शामिल है । इसे आरामदायक करने के लिए पॉवरफुल इलैक्ट्रिक मोटर और बैटरी दी गई है।
LML star electric scooter Price And Range
LML star electric scooter की मार्केट में कीमत एक्सशोरूम में 1 लाख रुपये कंपनी द्वारा तय की गई है। इसके लॉन्च होते ही इस LML Star का मुकाबला Bajaj Chetak, TVS iQube, Ola S1, Vida V1, Simple one और Ather 450X के साथ होता दिखाई देगा।
LML style electric scooter की हाई स्पीड शुरुआत में ग्राहकों को 100 किलोमीटर प्रति घंटे देखने को मिलेगी और अपने सिंगल चार्ज पर 120 किमी तक की रेंज की पेशकश कंपनी द्वारा दी जायेगी।