2.82 करोड़ की कीमत के साथ Lexus ने लॉंच किया LX 500d
LX 500D Launch Update: Lexus कंपनी पिछले कुछ महीनों से अपने सबसे बेहतरीन और एडवांस फीचर वाली कार के प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही थी जहां कंपनी ने अपनी सबसे लेटेस्ट LX 500d Car को लॉन्च कर दिया है। केवल डीजल पावरट्रेन के साथ यह कार मार्केट में उपलब्ध होगी जहां विशेष रूप से इस कार का 5 सीटर वर्जन ही भारत में उपलब्ध कराएगी । मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस लग्जरी एसयूवी की डिलीवरी मार्च 2023 तक शुरू हो सकती हैं । अगले साल हो रहे ऑटो एक्सपो में भाग लेकर यह कंपनी इस कार से ऑफिशियल रूप से पर्दा उठा देगी । जहां अत्यधिक चर्चित होने के बाद मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ चुकी है ।
LX 500d Engine And Power
LX 500d लेटेस्ट लैंड क्रूजर 3.3 लीटर वाला V6 डीजल इंजन उपलब्ध है जो 309bhp का पावर और 700nm का टार्क जनरेट करता है । इस डीजल इंजन को कंपनी ने 10 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा है जो ऑटोमेटिक कार्य करते हैं । बेहतरीन डीजल पावर के साथ यह लग्जरी लुक में 210 किलोमीटर रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती हैं। जहां कीमती होने के साथ-साथ इसमें आधुनिकीकरण के चलते इंजन और अन्य पावर वाली क्षमताओं का प्रयोग किया है ।
LX 500d का बेहतरीन डिजिटल फीचर्स
LX 500d को कंपनी ने बेहतरीन डिजिटल फीचर्स के साथ बनाया है जिसमे 64-colour ambient lighting का सपोर्ट मिलता है । साथ ही कंपनी ने इसमें 12.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले भी हैं जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को भी सपोर्ट करता है । साथ ही टेंपरेचर कंट्रोल और अन्य नियंत्रण के लिए एक दूसरी डिस्प्ले दी गई हैं जो 7 इंच की है ।
LX 500d Price
Lexus LX 500d कार को भारतीय बाजारों में 2.82 करोड़ की कीमत के साथ पेश करेगा जिसकी डिलीवरी मार्च 2023 तक होने की संभावना है । हाल ही में इस कार्य का केवल डीजल वर्जन की लॉन्च किया है जिसमें अन्य मॉडिफिकेशन की संभावनाएं बाद के लिए बची है।