Laxus लॉंच करेगा 5th gen का Laxus कार
देश में आज हमारे पास 4GEN की कारें हैं लेकिन इसी में मिली जानकारी के अनुसार Lexus India अपनी 5th generation कार को 2023 के जनवरी में लॉन्च करेगा । इस 5th-gen Lexus RX कार में 7 मिली मीटर लंबा व्हीलबेस है ।आने वाली 5th-gen Lexus RX में spindle grille का नया वर्जन देखने को मिलेगा । आइए आने वाली जनवरी लॉन्च होने वाली इस SUV की कीमत, लॉन्चिंग और फीचर्स के बारे में जानते है ।
5th Gen luxus RX फिचर्स
Lexus India की सभी कारें अपने layout के हिसाब से 5 सीटर तक होती है लेकिन आने वाली 5th Gen Lexus RX कार के इस addition को 7 सीटर तक बढ़ाया गया है। जिससे इस कार में पेसेंजर स्पेस को बढ़ाया जा सके। यह 5th Gen Lexus RX, TNGA-K के प्लेटफॉर्म से निर्मित हुई है। साथ ही connected LED tell lights, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट् क्लस्टर ,टचस्क्रीन इंफोटैनमेंट् सिस्टम दिया गया है।
Lexus का बेहतरीन एडिशन
5th Gen Lexus RX कार अपने हाइब्रिड और प्लग-इन-हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ लॉन्च है। लेकिन इसे अभी इंडिया में लॉन्च करने पर कंपनी ने कोई अधिकारीक जानकारी नहीं दी है । 5th Gen Lexus RX कार में 2.5 लीटर का टर्बो चार्जेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिससे कस्टमरस को ऑल व्हील ड्राईव का बेहतरीन फीचर देखने को मिलता है।
5th Gen luxus RX का कम्पिटीशन
जापान कि इस कार कंपनी का कई बड़ी कार कंपनियों जैसे Audi ,BMW, Mercedes, रेंज रोवर ,लैंड रोवर, लंबरगिनी से टक्कर का मुकाबला देखने को मिलेगा।
5th Gen luxus RX लॉन्चिंग
वैसे तो कंपनी का कहना है की इसे 2023 की जनवरी में लॉन्च किया जाएगा लेकिन इस 5th Gen luxus RX कार लॉन्चिंग की डेट फिक्स नहीं की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कहा यह जा रहा है की जापान में होने वाले इस कार इवेंट के तुरंत बाद इसे लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि इवेंट को होने में समय कम है। लेकिन कंपनी ने 5th Gen luxus RX को लेकर अभी तक कोई डेट फिक्स नहीं की है।
5th Gen luxus RX को कीमत
भारत में इसकी क्या कीमत रहेगी और जापान में इसकी क्या कीमत है इसको लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी प्राप्त नहीं है ऐसे में इस बेहतरीन 5th Gen luxus RX कार को खरीदने के लिए ग्राहकों को कुछ समय का इंतज़ार करना पड़ सकता है।