TheAuto

Ather 450X का मार्केट खत्म करने लॉंच होगा Lambretta V125, फिचर्स मे होगा बेहतर

Lambretta ब्रांड जो अपने स्टाइलिश और स्लीक स्कूटरों के लिए जाना जाता है जो 2023 में अपने नए स्कूटर Lambretta V125 लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह स्कूटर बेहतरीन फिचर्स के साथ आता है जिसमें कंपनी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ इस स्कूटर का निर्माण किया है। इसका डिजाइन अन्य माध्यम बजट स्कूटर की तुलना मे अधिक स्पोर्टी है। इस स्कूटर का सीधा मुकाबला Ather 450X से होगा जिसे Ather कंपनी ने हाल ही में लॉंच किया है।

डिजाइन और फिचर्स

Lambretta V125 में एक आधुनिक और नया डिजाइन है जो आधुनिक तकनीक के साथ क्लासिक लुक को जोड़ता है। स्कूटर में सिंगल राउंड हेडलाइट, क्लासिक लैंब्रेटा बैज और शार्प लाइन्स के साथ रेट्रो-इंस्पायर्ड लुक है। V125 में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइटिंग और एक USB चार्जिंग पोर्ट भी है।

पॉवरट्रेन

स्कूटर सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक इंजन से लैस है जो अधिकतम 9.5 hp का पावर आउटपुट जनरेट करता है।संभावित तोर पर यह स्कूटर 95 किमी / घंटा की टॉप स्पीड देगा जिसमें 8.5 लीटर की एक बड़ी ईंधन टैंक क्षमता भी है जिससे आप लंबे सफर को आसानी से तय कर सकते है।

Lambretta V125 के सेफ्टी फिचर्स

Lambretta V125 एक बेहतर सेफ्टी फिचर्स वाला स्कूटर है जिसमें फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं, जो बेहतर स्टॉपिंग पावर प्रदान करते हैं। स्कूटर में एक ABS सिस्टम भी मिल सकता है। जो अचानक ब्रेक लगाने के दौरान पहियों को लॉक होने से रोकता है।