Lamborghini Urus S: बाजारों में आज कल कंपनियां कम बजट के साथ बेहतरीन फीचर्स वाली कारें लांच कर रही है जहां अब सबसे महंगी कारों का निर्माण करने वाली Lamborghini ने नए सेगमेंट के साथ 1 घंटे में 305 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली अपनी नई कार Lamborghini Urus S लॉन्च कर दी है। यह कार अपने आप में खास है क्योंकि कंपनी ने इसे बेहतरीन फीचर और आकर्षक डिजाइन के साथ निर्मित किया है। हालांकि इसकी कीमत बाजारों में उपलब्ध अन्य विकल्पों की तुलना में काफी ज्यादा है लेकिन ज्यादा बजट रखने वाले ग्राहकों के लिए यह कार बेहतर साबित हो सकती हैं।
Lamborghini Urus S फीचर्स और इंजन
Lamborghini ने लॉन्च की अपनी न्यू कार को बीएमडब्ल्यू एक्सएम , ऑडी ,मर्सिडीज़ जैसी बड़ी बड़ी कारों को टक्कर देगी। इसमें 4.0L, ट्विन टर्बो V8 का बेहतरीन को पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। इस कार का इंजन 666bhp और 850 nm का टार्क जनरेट करता है।
Lamborghini Urus S स्पीड और माइलेज
इस सुपर कार कार की स्पीड की बात करें तो यह 305 किलोमीटर प्रति घंटे की हाई स्पीड देने में पूर्णतया सक्षम है। इसी के साथ इस कार के अंदर आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स भी देखने को मिलते हैं। यह कार मात्र 3 सेकेंड के अंदर 0 से 100 तक की स्पीड ले सकती हैं। अगर हम इस कार के माइलेज की बात करें तो यह लगभग 8 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।
Lamborghini Urus S कीमत
लेंबोर्गिनी ने अपनी इस कार के नए मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया है। अगर हम इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 4.18 करोड रुपए हैं।