भारतीय मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपना नया वेलियंट Xtreme 200S 4V को लॉन्च किया है मार्केट में पहले से KTM RC 200 मॉडल इसे टक्कर देने के लिए मौजूद है इन दोनों के मॉडल लगभग सेम है हाला की कीमत में कुछ हेराफेरी देखने को मिलेगी आइए इस खबर के जरिए बताएं कि आपके लिए कौन सा मॉडल बेहतर होगा।
दोनो की इंजन क्वॉलिटी
1.Xtreme 200S 4V इस मॉडल में 199.6 cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन दिया गया है। ये पॉवरट्रेन 18.5 hp की अधिकतम शक्ति और 17.35 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यानी कंपनी ने मॉडल को बेहतरीन तरीके से तैयार किया है।
2.KTM RC 200: इस मॉडल में आपको 199.5 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 24 hp का पावर और 19.2 Nm टॉर्क ऑफर करता है और इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
यानी दोनों की तुलना की जाए तो KTM RC 200 अधिक टॉर्च जनरेट करता है Xtreme 200S 4V के मुकाबले
फीचर्स और कीमत
Xtreme 200S 4V और KTM RC 200 दोनो वैरिएंट में अधिकतम समान फीचर्स मिलते हैं जेसे फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। और Xtreme 200S 4V में RC 200 की तुलना में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और स्टार्ट/स्टॉप तकनीक भी मिलती है सुरक्षा की दृष्टि से KTM RC 200 में स्विचेबल रियर ABS है लेकीन Xtream 200S 4V में ऐसे कोई फिचर्स नही दिए गए हैं। दोनो की कीमत भी अलग अलग है Xtreme 200S 4V की शोरुम प्राइज 1.41 लाख रु हैं जबकि KTM RC 200 की शोरुम प्राइज 2.18 लाख रुपये हैं जो ग्राहक कम कीमत में अच्छे पिक्चर वाली मोटरसाइकिल की तलाश में है तो Xtream 200s 4V आपके लिए बेहतर ऑप्शन में हो सकती है।