KTM Rc 200 Bike : जी, हां दोस्तों यदि आप भी स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन है या वर्ष 2024 में स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं आधुनिक फीचर्स और टेक्नोलॉजी से भरी हुई नई स्पोर्ट्स बाइक सबसे कम बजट रेंज के भीतर आपके लिए बेहतरीन विकल्प बनने वाला है । हम बात कर रहे हैं KTM Rc 200 Bike कि जो 200 सीसी के पावरफुल इंजन तथा 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली यह बाइक नए अपडेट के साथ वर्ष 2024 में खरीद सकते हैं, जो जावा, रॉयल एनफील्ड ,हीरो हार्ले डेविडसन जैसी बड़ी-बड़ी बाइक को टक्कर देने में सक्षम मानी जा रही है।
KTM Rc 200 Bike का कटाप लुक और फीचर्स
यदि इसके फीचर्स की बात की जाए तो अपनी तकनीक और प्रीमियम सेगमेंट चलते डिजिटल और नए अपडेट के
साथ शानदार फीचर्स दिए हैं जिसमें मुख्य एलसीडी कंसोल के साथ एक नया एलईडी हेडलैंप सेटअप भी है जो उसी इकाई की तरह दिखता है जिसे हमने नए 250 ड्यूक पर देखा है। साथ में डिजिटल स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर ,9 इंच डिस्प्ले ,टाइमर घड़ी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,वन टच सेल्फ स्टार्ट डिस्क ब्रेक ,ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस टायर ,मेटल एलॉय व्हील जैसे आकर्षक फीचर्स आपको मिल जाते हैं।
KTM Rc 200 Bike का पावरफुल और दमदार इंजन
KTM Rc 200 Bike के यदि इंजन की बात करें तो 199.5 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ bs6 के साथ इसे जोड़ा गया है जो इसे और भी आधुनिक बनाता है। इंजन में मुख्य 199.5 सीसी के साथ 24.6bhp का पावर आउटपुट और 19.2Nm का टॉर्क विकसित करता है। यदि माइलेज की बात करें तो 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में यह स्पोर्ट्स बाइक सक्षम होती है। फ्यूल टैंक की क्षमता 15 लीटर दी गई है तथा इस स्पोर्ट्स बाइक का वजन 160 किलोग्राम दिया गया है। यह स्पोर्ट्स बाइक पहाड़ी रास्तों में यात्रा करने के लिए बहुत ही शानदार है।
KTM Rc 200 Bike की कीमत दो वेरिएंट में
KTM Rc 200 Bike कंपनी द्वारा दो वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है जिसमें एक Rc 200 Gp तथा दूसरा वेरिएंट Rc 200 Standard स्पोर्ट्स बाइक दी है जो की सबसे कम बजट रेंज के भीतर आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। जिसकी कीमत 214000 से शुरू होकर स्टैंडर्ड वेरिएंट में 218000 की कीमत रखी गई है जो की अन्य कंपनियों के वाहनों की तुलना में काफी कम है।