केटीएम कंपनी ने भारतीय बाजारों में कुछ समय पहले कदम रखा था जहां अब कंपनी लगातार अनोखे रिकॉर्ड कायम करते हुए बेहतर परिणाम दे रही हैं ।भारत के सबसे बड़े स्पोर्टीव मोटरसाइकल ब्रांड, KTM ने अपने उत्पादन को बेहतर बनाने के लिए एक अनोखे रिकॉर्ड कर दिया है। कंपनी ने कहा कि वे भारत में 10 लाख मोटरसाइकल तैयार करने का रिकॉर्ड बना रहे हैं। अब ऐसे में कंपनी एक बार फिर भारतीय बाजारों में अपने नए लक्ष्य के साथ लगातार नए उत्पादों को लांच करने में लगी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि वर्ष 2023 में केटीएम कंपनी अपने नएA उत्पाद लांच करते हुए मिडरेंज ग्राहकों को भी अपनी तरफ आकर्षित करने का कार्य करेगी।
कंपनी ने हासिल की सबसे बड़ी उपलब्धि
केटीएम कंपनी विदेश की होने के साथ-साथ भारतीय बाजारों में लगातार अपने उत्पादों को लांच करते हुए बेहतर परिणाम हासिल कर रही हैं जहां कंपनी का मानना है कि इससे पहले कोई कंपनी ने भारत में ऐसे बड़े स्पोर्टीव मोटरसाइकल उत्पादन को सफलतापूर्वक पूरा नहीं किया था। एक तरह से कंपनी अपने इस बड़े अचीवमेंट को आगे रखते हुए लगातार भारतीय मार्केट में बने रहने की तैयारी कर रही है।
केटीएम कि यह बाइक होने वाली है लॉन्च
केटीएम कंपनी नए सेगमेंट के साथ अपने पुराने वाहनों को अपडेट करने में लगी हुई हैं जहां कंपनी नई बाइक के साथ अपनी पुरानी बाइक के मॉडिफाइड वर्जन बाजारों में पेश कर रही हैं। कंपनी हाल फिलहाल में 390 Duke, 490 adventure, 490 Duke, RC 490 और 790 Adventure पर काम कर रही हैं।