Komaki TN-95: Komaki ने भारतीय मार्केट में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki TN-95 लॉन्च कर दिया है जो अपने बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल बैटरी के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध माना जा रहा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 180 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकता है जो इसे सबसे खास बनाता है। मार्केट में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब उपलब्ध हो चुका है जिसे ग्राहक अपने नजदीकी कोमाकी डीलरशिप या फिर कोमा की विक्रेता के पास से खरीद सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी वर्ष 2023 में एक जैसा ही विकल्प ढूंढ रहे हैं तो अब आपकी यह तलाश खत्म हो चुकी हैं क्योंकि Komaki TN-95 कम बजट के भीतर एक बेहतर विकल्प की तरफ उभर कर आ रहा है।
Komaki TN-95 180 किलोमीटर की रेंज के साथ हुआ लॉन्च
Komaki TN-95 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने नए सेगमेंट के साथ अपने पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में एक बड़ा बैटरी पर लगाया है जो 74 V / 50 Ah बैटरी पावर के साथ आता है। इस पावरफुल बैटरी की मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकता है साथ ही कुछ कंडीशन में यह ड्राइविंग रेंज 180 किलोमीटर तक आसानी से पहुंच सकती हैं। इसमें कनेक्ट के लिए एक बेहतर Digital Console मिल जाता है।
Komaki TN-95 का डिजाइन और फिचर्स
आधुनिक टेक्नोलॉजी और नए सेगमेंट वाले Komaki TN-95 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने काफी आकर्षक डिजाइन के साथ निर्मित किया है जिसमें फ्रंट की तरफ कंपनी ने स्पोर्टी डिजाइन रखा है जो निश्चित रूप से स्कूटर के आकर्षण को बढ़ावा देता है। इसमें ग्राहकों को अपना फोन चार्ज करने के लिए यूएसबी पॉइंट भी दिया जाता है जिसकी मदद से आप राइडिंग के दौरान अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं।
Komaki TN-95 की कीमत
Komaki TN-95 को भारतीय बाजारों में कुछ समय पहले लांच किया है जहां शोरूम में उपलब्ध होने के बाद इस स्कूटर की कीमत लगभग 1.31 लाख रुपए से शुरू होती है जो 1.40 लाख रुपए तक जाती है।