KOMAKI ने अपनी सबसे पापुलर सेगमेंट के स्कूटर को अपडेटेड वर्जन को नए स्मार्ट फीचर के साथ लॉन्च कर दिया है। जो आपको रिमुएबल बैट्री और लेटेस्ट स्मार्ट फीचर्स के साथ नए अंदाज में पेश किया जाएगा पहले के मुकाबले इसमें और भी ज्यादा सिक्योरिटी फीचर्स देखने को मिलेंगे चलिए जानते हैं इसकी पावर और कीमत के बारे में।
Komaki Venice: फीचर्स
KOMAKI के इस पॉपुलर स्कूटर Komaki Venice मैं आपको लेटेस्ट स्मार्ट फीचर जैसे इलेक्ट्रिक टीएफटी स्क्रीन, ऑन रोड नेवीगेशन सिस्टम, साउंड सिस्टम, ऑनलाइन कॉलिंग सर्विस, के साथ अल्ट्रा ब्राइट फुल एलइडी लाइट्स, 3000 वोट की हब मोटर 50 AMP कंट्रोलर के साथ रिवर्स मोड़ और रिजेन के साथ तीन अलग-अलग गियर मोड जैसे इको, स्पोर्ट और टर्बो मोड्स देखने को मिलते हैं।
Komaki Venice: बेटरी और कीमत
घर के सामान्य चार्जर से इसकी बैटरी को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। पोर्टेबल चार्जर से 4 घंटे में इसे 90% चार्ज कर सकते हैं। इसके अलग-अलग वेरिएंट में आपको अलग-अलग रेंज देखने को मिलती है जैसे Venice Sport Classic में आपको 75% चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज मिलती है। जिसकी टॉप स्पीड 70km/h देखने को मिलती है। इसकी कीमत ₹103900 है दूसरा वेरिएंट Venice Sport performanc ₹149757 रुपए की शुरुआती कीमत पर आपको 200 किलोमीटर की रेंज 80km/h किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ आता है। उसके सबसे टॉप वेरियंट Venice Ultra Sport में आपको 80 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ इसकी रेंज 300 किलोमीटर तक देखने को मिलती है जिसकी कीमत ₹167500 से शुरू होती है।
Komaki Venice: लुक्स और डिजाइन
Komaki Venice मैं आपको बेहतर लुक्स और डिजाइन के साथ मजबूत स्टील फ्रेम के साथ डिजाइन लाइन मिलती है। इसमें डबल सीट, ड्यूल साइड फुट्रेस्ट, लेटेस्ट सस्पेंशन सिस्टम, सीबीएसई डबल डिस्क और कीफॉब कीलेस एंट्री पर कंट्रोल सिस्टम मिलता है। फ्रंट में राउंड हैडलाइट के साथ क्लासिक साइड इंडिकेटर देखने को मिलते हैं।