Mahindra Thar 2 WD के सभी फीचर्स आ गए सामने
Mahindra Thar 2 WD Features: Mahindra अपनी Thar को नए पावरट्रेन विकल्प के साथ लॉन्च करने वाली है जिसके फीचर्स पूरी तरह से इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं। Mahindra Thar 2 WD को कंपनी नए पावरट्रेन विकल्प और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ पेश करने वाली है जो पहले की तुलना में काफी कम कीमत के साथ बाजारो मे उतरेगी। महिंद्रा थार के संस्करण को 4×4 क्षमताओं के साथ बेहतरीन ऑफरोडर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा। कार निर्माता कंपनी ने लॉंच से पहले अपने नए वेरिएंट के फिचर्स को आधिकारिक ब्रोशर पर अपडेट किया है। Mahindra Thar 2 WD 2 वेरिएंट AX opt और LX के साथ पेश होगी।
Mahindra Thar 2 WD मे होंगे यह फिचर्स
महिंद्रा थार टू व्हील ड्राइव कार को स्पेशल रेगिस्तानी इलाकों एवं पहाड़ी इलाकों में ऑफरोडिंग के लिए तैयार किया गया है जो इस तरह की सुविधाओं के साथ भी उपलब्ध होगी। इसमें हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल हुआ है। यह इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल, रोल-ओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी और रियर-व्हील ड्राइव के साथ भी मार्केट में दस्तक देगी । Mahindra Thar 2 WD मे दो बिल साइज उपलब्ध रहेगी इसमें 16 इंच स्टील अलॉय और 18 इंच अलॉय चुनने का विकल्प रहेगा।
तीन नए कलर वेरिएंट के साथ आकर्षक डिजाइन
महिंद्रा थार के इस वैरीअंट को तीन नए कलर के साथ पेश किया जाएगा जिसमें ब्लेजिंग ब्रॉन्ज, एवरेस्ट व्हाइट और एक्वामरीन रंग शामिल हैं। इसके अलावा महिंद्रा थार के इस वैरीअंट को मिश्रित कलर रेज, नेपोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे का कंबीनेशन भी मिलेगा । इसका डिजाइन पहले से थोड़ा शाइनिंग हो सकता है। इसे 2 व्हील ड्राइव सिस्टम के रूप में पेश किया जाएगा।
एडवांस टेक्नोलॉजी और दमदार इंजन
जैसा कि कंपनी ने पहले ही इसके इंजन वैरीअंट की पुष्टि की थी जिसमे 1.5-लीटर D117 CRDe डीजल इंजन मिलता है जो 117 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Mahindra Thar 2 WD के पेट्रोल वैरिएंट की बात की जाए तो इसमें 2.0-लीटर इंजन mStallion 150 TGDi यूनिट के साथ आएगा जो अधिकतम 150 bhp का पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा । दोनों इंजन वैरीअंट में 6 स्पीड गियर बॉक्स का सपोर्ट मिलेगा ।