Lakhan Panwar

7.7 लाख की कीमत वाली इस कार ने छोड़ा Brezza, Creta को सेल्स मे पीछे, फिचर्स और इंजन मे बेहतर

Kia Sonet Best Selling Car: भारतीय ऑटो मार्केट में कुछ साल पहले टाटा ,हीरो ,मारुति ,महिंद्रा जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां एक दूसरे को टक्कर दे रही थीं. वर्तमान समय में किआ, रेनॉल्ट और एमजी कंपनियों ने इसमें प्रवेश किया है. दिन-ब-दिन इन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही हैं ऐसे में एक बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है Brezza, Creta, Seltos, Nexon जैसी बड़ी बड़ी कारो को टक्कर देने के लिए बाजार में लॉन्च हुई Kia Motors की Sonet SUV जिसने टक्कर देने में नंबर वन पोजिशन हासिल कर ली है. पिछले महीने के बिक्री के आंकड़ों को देखें तो पता चला है कि सोनेट एसयूवी की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है।
पी

पिछले साल से 60 फ़ीसदी बड़ी बिक्री

कार की बिक्री की बात करे तो पिछले साल फरवरी में हुई बिक्री के मुकाबले इस साल सोनेट की बिक्री में 60 फीसदी का इजाफा हुआ है। और SUV की बिक्री महीनो दर महीनो बड़ी हैं इस साल फरवरी के महीने में 9,836 सोनेट यूनिट की बिक्री हुई है। फरवरी महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Kia Seltos है।

सोनेट‎‌ के स्पेसिफिकेशन, इंजन

Kiya sonet के साथ 1 डीजल इंजन और 2 पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 1493 सीसी while पेट्रोल इंजन 1197 सीसी और 998 सीसी का है। यह ऑटोमेटिक & मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर सोनेट‎‌ का माइलेज 18.4 किमी/लीटर है। सोनेट‎‌ 5 सीटर है और लम्बाई 3995mm, चौड़ाई 1790 और व्हीलबेस 2500 है.

क्या हैं फीचर्स

नई SUV के फीचर्स की बात करे तो गाड़ी में पावर स्टीयरिं पावर विंडो फ्रंट एंटी-लॉक ब्रैकिंगसिस्टम एयर कंडीशन ड्राइवर एयरबैग पैसेंजर एयरबैग ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फॉग लाइट्स – फ्रंट अलॉय व्हील जैसे एडवांस फीचर्स ऐड किए हैं कंपनी का दावा है कि ग्राहक इसे बहुत ज्यादा पसंद करेंगे और मार्केट में यह आग लगाएगी.

क्या हैं कीमत

Kia sonet की क़ीमत ₹ 7.79 लाख से शुरू होती है और ₹ 14.89 लाख (औसत एक्स-शोरूम) तक जाती है। सोनेट 25 वेरीएंट्स में उपलब्ध है।

Leave a Comment